रोहित शर्मा के बाद किसे मिलेगी ODI की कप्तानी? ये 3 खिलाड़ी हैं कप्तान बनने के दावेदार
Captain Of India ODI Team: रोहित शर्मा दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. इसके बाद क्रिकेटर के वनडे से भी रिटायरमेंट की खबरें सामने आ रही हैं. अगर रोहित ODI से संन्यास लेते हैं तो कप्तान कौन बनेगा.

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट के इस शॉर्ट ओवर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार के बाद रोहित टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायर हो गए. वहीं अब रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से भी संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि क्रिकेटर की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है और न ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोई जानकारी दी है. लेकिन अगर रोहित शर्मा इस 50 ओवरों के गेम से संन्यास ले लेते हैं तो भारतीय टीम का कप्तान कौन बनेगा, आइए जानते हैं.
कौन होगा भारतीय टीम का ODI कप्तान?
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर संन्यास ले लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट की तरह ही कप्तान को लेकर एक बड़ा सवाल सामने आ सकता है. भारत की टेस्ट टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया है. गिल के नाम के सामने आने से पहले जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का नाम भी इस रेस में चल रहा था, लेकिन सेलेक्टर्स ने गिल के नाम पर मुहर लगाई.
रोहित शर्मा के बाद वनडे में भारतीय टीम के कप्तान की लिस्ट में तीन खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जो इस पद के प्रबल दावेदार बन सकते हैं. टेस्ट के बाद वनडे में भी शुभमन गिल को भारतीय टीम की कमान मिल सकती है. वहीं इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. पंत को भारत की टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है, वो भी वनडे में कप्तान बनाए जाने के प्रबल दावेदार हैं.
वनडे में कप्तान बनाए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम भी लिया जा सकता है. अय्यर ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में बेहतर कप्तानी करके अपनी काबिलियत साबित की है. ऐसे में BCCI रोहित के बाद वनडे की कप्तानी अय्यर को देने पर भी विचार कर सकती है.
3 फॉर्मेट और 3 ही कप्तान
भारतीय टीम के पास इस समय तीनों फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तान हैं. वनडे में जहां रोहित शर्मा के पास टीम की कमान है, वहीं टेस्ट में शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है. टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालते हैं.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















