IND vs NZ: रोहित-विराट की तरह ये खिलाड़ी फ्यूचर में तीन फॉर्मेट्स की संभाल सकते हैं कप्तानी
Jasprit Bumrah: इससे पहले धोनी, कोहली और रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की. अब सवाल है कि इन खिलाड़ियों की तरह भविष्य में कौन-कौन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर सकता है?
Future Captain Of India: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता. इस जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा ने इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की कप्तानी की. इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. अब सवाल है कि इन खिलाड़ियों की तरह भविष्य में कौन-कौन खिलाड़ी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर सकता है?
केएल राहुल
केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी तीनों फॉर्मेट में कर सकते हैं. इस खिलाड़ी को भविष्य में भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स की कप्तानी करने का अनुभव है. साथ ही केएल राहुल तीनों फॉर्मेट में नियमित तौर पर भारतीय टीम के लिए खेलते हैं.
जसप्रीत बुमराह
ऐसा माना जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा भारतीय वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी को अलविदा कहेंगे तो जसप्रीत बुमराह को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा सकता है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह लगातार तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. इसके अलावा माना जाता है कि जसप्रीत बुमराह के अंदर लीडरशिप क्वॉलिटी अच्छी है. अगर रोहित शर्मा भारतीय वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी को अलविदा कहेंगे तो जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार होंगे.
शुभमन गिल
शुभमन गिल को भारतीय टीम के भविष्य का माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि शुभमन गिल भविष्य में तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बन सकते हैं. हालांकि, अब तक शुभमन गिल को लगातार तीनों फॉर्मेट में खेलने के मौके बहुत अधिक नहीं मिले हैं, लेकिन जितने मौके मिले हैं, उसमें साबित किया है कि वह भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: ऋषभ पंत ने अर्धशतक बनाकर किया बड़ा कारनामा, धोनी के खास फेहरिस्त में बनाई जगह