IPL में कब तक खेलेंगे विराट कोहली? RCB प्लेयर ने किया बहुत बड़ा खुलासा; जानकर चौंक जाएंगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा ने विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कोहली कब तक आईपीएल का हिस्सा रह सकते हैं.

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले एक साल में टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. इस दौरान फैंस के मन में ये सवाल जरुर आता होगा कि कोहली आईपीएल में कब तक खेलेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कोहली की मौजूदगी टीम और फैंस दोनों के लिए बेहद खास है. इसी बीच RCB के युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने कोहली के साथ हुई बातचीत का बड़ा खुलासा किया है. कोहली ने ये भी बताया कि वो कब तक खेलेंगे.
कब तक आईपीएल में खेलेंगे कोहली?
20 साल के चिकारा, उत्तर प्रदेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्हें IPL 2025 के दौरान कोहली के साथ समय बिताने का मौका मिला. हाल ही में रेवस्पोर्ट्ज के साथ एक इंटरव्यू में चिकारा ने खुलासा किया कि कोहली का आईपीएल में भविष्य को लेकर क्या प्लान है.
स्वस्तिक ने मुताबिक, विराट ने कहा, “जब तक मैं पूरी तरह फिट रहूंगा, तब तक क्रिकेट खेलूंगा. ये इंपैक्ट प्लेयर की तरह नहीं खेलूंगा. मैं शेर की तरह खेलूंगा, 20 ओवर फील्डिंग करूंगा और फिर बल्लेबाजी करूंगा. जिस दिन मुझे इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलना पड़ा, मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा.”
IPL 2025 में कोहली का जबरदस्त प्रदर्शन, 17 साल में पहली बार जीता खिताब
कोहली ने आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया. कोहली ने 15 मैच खेलकर 657 रन जड़े. कोहली ने 8 अर्धशतक जड़े. वहीं उनका स्ट्राइक रेट लगभग 145 का रहा. कोहली के जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से आरसीबी ने 17 साल में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता. कोहली ने फाइनल मैच में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. वो अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
कोहली ने फाइनल में पंजाब के खिलाफ 35 गेंदों में 43 रन बनाए. पंजाब को हराकर आरसीबी और कोहली ने 17 साल में पहली बार ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया. बात करें चिकारा की तो, वो आरसीबी टीम का हिस्सा रहे. लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- रोहित-विराट के बाद एक और भारतीय दिग्गज का संन्यास, 37 की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















