एक्सप्लोरर
विराट कोहली ने किया खुलासा, जब वो अनुष्का से पहली बार मिले थे तब उनकी लंबाई का बनाया था मजाक
विराट ने एक इंटरव्यू में कहा कि साल 2008 में जब मैंने अपना डेब्यू किया था तब उन्होंने अगस्त के महीने में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. वहीं वो अनुष्का के साथ एक शैम्पू के विज्ञापन में पहली बार मिले थे.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिसंबर साल 2017 में एक दूसरे के साथ शादी रचाई. ये शादी इटली में हुई थी लेकिन वो एक दूसरे को साल 2013 से ही पसंद करते थे जब वो पहली बार मिले थे. अमेरिकन टेलीविजन प्रेसेंटर ग्राहम बेनसिंगर को दिए गए एक इंटरव्यू में कोहली ने अनुष्का के साथ उनके मुलाकात को लेकर बात की कैसे एक शैंपू विज्ञापन के लिए वो नर्वस थे. इस नर्वस को खत्म करने के लिए विराट ने अनुष्का के हील को लेकर एक जोक मारा जिससे सब नॉर्मल रहे. लेकिन जोक उतना मजेदार न होने के कारण विराट पर और प्रेशर बन गया. विराट ने कहा, '' उनसे मिलते ही मैंने जोक मारना शुरू कर दिया. मैं बहुत नर्वस था इसलिए मैंने जोक मारा क्योंकि मुझे पता नहीं था कि मैं उस वक्त कैसे रिएक्ट करूं. मैं उस दौरान सेट पर खड़ा था. वो मुझसे लंबी हैं और हील पहनती हैं. हालांकि उन्हें पता था कि मेरी हाइट छोटी है. मैं कोई 6 फीट लंबा नहीं हूं. वो हील पहनकर आई और मुझसे लंबी लग रही थी. मुझे ऐसा लगा कि एक तो इतनी लंबी हैं ऊपर से हील.'' 

source: twitter
'' मेरे जोक मारने के बाद उन्होंने कहा कि एक्सक्यूज मी, फिर मैंने उनसे कहा कि मैं बस मजाक कर रहा था. दरअसल उस दौरान ये जोक मुझपर ही भारी पड़ गया. '' वहीं विराट ने आगे ये भी खुलासा किया कि उनकी और अनुष्का की शादी की स्क्रिप्ट पहले से गुप्त थी. अपने रिलेशनशिप को लेकर कोहली ने कहा कि वो भी मेरे जैसे बैकग्राउंड से ही आती हैं. हम मिडल क्लास फैमली से हैं. हमने मेहनत किया और अपना करियर बनाया. साल 2008 में जब मैंने अपना डेब्यू किया था तब उन्होंने अगस्त के महीने में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. हम उस दौरान काफी मेहनत करते थे. कुछ लोग उस दौर से कनेक्ट नहीं कर पाएंगे. क्योंकि शायद कई लोगों ने वैसे जिंदगी नहीं बिताई होगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
Web Series
Source: IOCL


















