विराट कोहली अपने टीम के लिए जरूर बनाएगा रन, लेकिन उससे पहले मैं उन्हें कर दूंगा आउट- मोइन अली
विराट कोहली की टीम बेहतरीन फॉर्म में है और टीम इस टूर्नामेंट की पहली ऐसी टीम है जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. मोइन को लगता है कि भारत के साथ होने वाले मुकाबला काफी अहम होगा जहां विराट अपनी टीम के लिए जरूर रन बनाएंगे.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की जब शुरूआत हुई थी तो इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम इंग्लैंड को बताया जा रहा था. खैर टूर्नामेंट के शुरूआत में टीम ने कुछ दमदार प्रदर्शन से सबको ये साबित भी किया. लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ते गए टीम हारने लगी और अब इस टीम की वो हालत हो चुकी है कि अगर आनेवाले दोनों मैच ये टीम हार जाती है तो टीम इस वर्ल्ड कप से हमेशा के लिए बाहर हो जाएगी. इस टीम के आनेवाले दोनों मुकाबले भारत और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के साथ है.
इस दौरान भारत के साथ टीम का मैच परसों यानी की 30 जून को एड्जबेस्टन में खेला जाएगा. यहां इंग्लैंड के लिए जीत ही सबकुछ होगा. वहीं विराट कोहली की टीम बेहतरीन फॉर्म में है और टीम इस टूर्नामेंट की पहली ऐसी टीम है जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है.
लेकिन इससे ठीक पहले इंग्लैंड की टीम के ऑल राउंडर स्पिनर मोइन अली ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. 32 साल के इस क्रिकेटर ने अपने गेंदबाजी से न तो इतना कमाल किया है और न ही अपनी बल्लेबाजी से. लेकिन मोइन को लगता है कि भारत के साथ होने वाले मुकाबला काफी अहम होगा जहां विराट अपनी टीम के लिए जरूर रन बनाएंगे. लेकिन इस दौरान वो ऐसा उन्हें नहीं करने देंगे और उन्हें आउट कर देंगे.
उन्होंने आगे कहा कि वो भी तैयार हैं और मैं भी तैयार. दोनों आईपीएल में एक ही टीम से खेल चुके हैं. लेकिन इस मुकाबले में मैं उन्हें जरूर आउट करूंगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















