Watch: सुरक्षा घेरा तोड़कर दिल्ली-रेलवे मैच के बीच विराट कोहली से मिलने पहुंचा फैन, वीडियो वायरल
Virat Kohli Fan: दिल्ली और रेलवे के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान के अंदर घुस गया.

Virat Kohli Fan Breaches Security Railways vs Delhi Match: विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस ने अरुण जेटली स्टेडियम का रुख किया. दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 का मुकाबला अरुण जेटली स्टेडिमय में खेला जा रहा है. मुकाबले में विराट कोहली दिल्ली टीम का हिस्सा हैं. मुकाबले की शुरुआत 30 जनवरी से हुई. मैच में विराट कोहली को देखने के लिए जहां फैंस स्टैंड्स में मौजूद हैं, वहीं एक फैन उनसे मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर मैच के बीच में मैदान पर चला गया.
मैच के बीच फैन के मैदान पर घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन स्टैंड्स से निकलता है और भागकर सीधा किंग कोहली की तरफ आता है. कोहली इस दौरान स्लिप में फील्डिंग पर लगे होते हैं. फैन आते ही कोहली के पैर छूता है.
इसके बाद तुरंत बाद सिक्योरिटी गार्ड मैदान पर पहुंच जाते हैं और फैन को पकड़कर स्टेडियम से बाहर ले जाते हैं. इस दौरान मुकाबला कुछ देर रुक जाता है. फिर जब फैन को सिक्योरिटी वाले बाहर कर देते हैं उसके बाद मुकाबला एक बार फिर शुरू होता है. बता दें कि मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है.
बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई फैन विराट कोहली या अपने पंसदीदा क्रिकेटर्स से मिलने के लिए मैच के बीच मैदान पर आया हो, बल्कि अक्सर ऐसे नजारे देखने को मिलते रहते हैं. आईपीएल में भी कई बार ऐसे नजारे देखने को मिल चुके हैं, जब फैंस सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली से मिलने आए हैं.
KING KOHLI IS AN EMOTION..!!!! 🐐
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 30, 2025
- The Moments fan entered the ground and touched Virat Kohli's feet. 🥹❤️ pic.twitter.com/RsSgFKeK2t
लंबे वक्त बाद रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी
गौरतलब है कि 12 साल से ज्यादा लंबे वक्त बाद विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी हुई है. इससे पहले कोहली ने टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला नवंबर, 2012 में खेला था. अब रेलवे के खिलाफ मुकाबले में फैंस कोहली की बैटिंग देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
Railways vs Delhi: अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर विराट कोहली के लिए लगी भीड़, फैंस हुए चोटिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















