प्रेमानंद महाराज ने विराट से ऐसा क्या कहा कि संन्यास लेने के बाद भी खुश हैं कोहली; जानें पूरी बातचीत
Virat Kohli With Premanand Maharaj In Vrindavan: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की है. प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली से क्या सवाल पूछा, जानिए.

Virat Kohli-Anushka Sharma Meet Premanand Maharaj: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की है. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के एक दिन बाद ही प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे. विराट-अनुष्का का प्रेमानंद महाराज से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली से क्या पूछा?
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जब प्रेमांनद महाराज से मिलने पहुंचे, तब उन्होंने विराट से सबसे पहला सवाल पूछा कि प्रसन्न हो? प्रेमानंद महाराज के इस सवाल के जवाब में विराट कोहली ने हंसते हुए कहा कि हां. तब प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ठीक ही रहना चाहिए. इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने विराट-अनुष्का को प्रभु का विधान बताया.
View this post on Instagram
विराट-अनुष्का ने लिया प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद
प्रेमानंद महाराज ने विराट-अनुष्का को बताया कि भगवान जब कृपा करते हैं तो विपरीतता देते हैं और उसके साथ ही रास्ता भी देते हैं और बताते हैं कि ये परम शांति का रास्ता है. प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली से कहा कि जब भी जीवन में प्रतिकूलता आए, तब समझना चाहिए कि भगवान की हम पर कृपा हो रही है.
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
विराट कोहली ने 12 मई, 2025 को अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट के लिए कई देश-विदेश के खिलाड़ियों ने पोस्ट किया. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने विराट की टेस्ट क्रिकेट की जर्नी को अपने शब्दों में डिफाइन किया.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















