सूर्यकुमार यादव की सर्जरी पर आया अपडेट, बोले- ऑपरेशन..., जानें क्या थी बीमारी?
Suryakumar Yadav Surgery Updates: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की जर्मनी में सर्जरी हुई. यहां जानें आखिर सूर्यकुमार को क्या बीमारी हुई थी.

Suryakumar Yadav News in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की जर्मनी में सफल सर्जरी हो गई है. सूर्यकुमार ने खुद अपने सफल ऑपरेशन का अपडेट दिया. सूर्यकुमार यादव का जर्मनी के म्युनिख में पेट के दायें ओर स्पोर्ट्स हर्निया का सफल ऑपरेशन हुआ.
34 साल के सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडिल पर लिखा, "लाइफ अपडेट. पेट के निचले दायें ओर स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हो गई है. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सफल ऑपरेशन के बाद अब मैं रिकवरी की राह पर हूं."
क्या होती है स्पोर्ट्स हार्निया बीमारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पोर्ट्स हर्निया कमर या पेट के निचले हिस्से में नरम ऊतकों की चोट है, जिसमें अक्सर मांसपेशियां, कंडराएं या स्नायुबंधन शामिल होते हैं. जर्मनी में सर्जरी के बाद सूर्यकुमार बेंगलुरू में बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र पर रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे.
A positive update from Suryakumar Yadav following surgery to his hernia.
— ICC (@ICC) June 26, 2025
More 👉 https://t.co/YwolX7vp23 pic.twitter.com/KUObJt5Xwe
अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
भारत को अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. सूर्यकुमार ने 2023 विश्व कप फाइनल के बाद से 50 ओवरों के प्रारूप में नहीं खेला है. हालांकि, अभी बांग्लादेश दौरे के मैचों की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन सूर्यकुमार टी20 टीम के कप्तान हैं. ऐसे में भले वह वनडे में न चुने जाएं, लेकिन टी20 में उनके खेलने की उम्मीद है.
यह तीन साल में सूर्यकुमार यादव का तीसरा ऑपरेशन था. इससे पहले 2023 में उनके टखने का ऑपरेशन हुआ था और 2024 में स्पोर्ट्स हर्निया की भी सर्जरी हुई थी.
आईपीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे सूर्यकुमार यादव
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव 2025 सीजन में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे थे. उन्होंने 717 रन बनाये. हालांकि मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स ने हराया. आईपीएल 2025 के बाद सूर्यकुमार मुंबई टी20 लीग में खेले थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















