TNPL 2025 : अश्विन बने 'सहवाग', वरुण चक्रवर्ती ने दिखाया 'धोनी' वाला फिनिश! TNPL के रोमांचक मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने मारी बाजी
टीएनपीएल लीग में रविवार को खेला गया सलेम स्पार्टन्स बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स का मुकाबला किसी फिल्मी क्लाइमैक्स से कम नहीं रहा. इस मैच में एक पल के लिए मानो अश्विन 'सहवाग' और वरुण 'धोनी' बन गए हों.

TNPL 2025 : टीएनपीएल लीग के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स की ओर से खेलते हुए आर. अश्विन और वरुण चक्रवर्ती ने ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शक दंग रह गए. 22 जून को सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ हुए इस मैच में पहले तो अश्विन ने गेंद से कमाल कर विकेट झटके, फिर बल्लेबाजी में ऐसा तूफान मचाया कि हर किसी को वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई. वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने पूरी शांति से महेंद्र सिंह धोनी वाला रोल निभाया और छक्का-चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी.
पहले गेंद से किया कमाल, फिर बन गए वीरेन्द्र सहवाग
डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान आर. अश्विन ने पहले गेंदबाज़ी में अपना जलवा दिखाया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए और सलेम स्पार्टन्स की रनों की रफ्तार पर लगाम लगा दी. सलेम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 187 रन बनाए. उनकी टीम के लिए सबसे ज्यादा 74 रन निधीश राजगोपाल ने बनाए, लेकिन अश्विन की सटीक गेंदबाजी ने उन्हें बड़े स्कोर तक नहीं जाने दिया और वह आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए.
188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स की शुरुआत तूफानी शानदार रही. टीम की ओर से कप्तान अश्विन पहले की ही तरह ओपनिंग करने मैदान पर उतरे और पहली ही गेंद से आक्रामक मूड में नजर आए. उन्होंने मात्र 14 गेंदों में 36 रन ठोक दिए.उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 257 से भी ज्यादा का रहा. अश्विन ने शिवम सिंह के साथ मिलकर सिर्फ कुछ ही ओवरों में 57 रन की विस्फोटक साझेदारी की और टीम को तेज शुरुआत दिलाई. अश्विन को बल्लेबाजी करते देख लगा मानो वीरेन्द्र सहवाग क्रीज पर खड़े होकर बल्ले से आग उगल रहे हो.
जब बने धोनी वरुण चक्रवर्ती
अश्विन की शानदार शुरूआत के बाद सेलम की टीम मे मैच में वापसी की और मैच को आखिरी ओवर तक ले गए. डिंडीगुल ड्रैगन्स को जीत के लिए अंतिम दो गेंदों पर 7 रन चाहिए थे. इस मौके पर क्रीज पर मौजूद थे वरुण चक्रवर्ती. दबाव के इस पल में उन्होंने ठान लिया था कि ये मैच अब नहीं जाएगा.वरुण ने अगली दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर धोनी की स्टाइल में मैच को फिनिश कर दिया और अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी.यह मैच किसी फिल्मी क्लाइमैक्स से कम नहीं था.
मैच का नतीजा
डिंडीगुल ड्रैगन्स ने यह मुकाबला आखिरी ओवर में 19 गेंद शेष रहते जीत अपने नाम कर लिया.अश्विन की ऑलराउंड परफॉर्मेंस और वरुण चक्रवर्ती के शांत और सटीक फिनिश ने मैच को यादगार बना दिया.
Source: IOCL

















