एक्सप्लोरर
IND vs WI: कटक वनडे में निकोलस पूरन ने खेला युवराज सिंह का शॉट, देखें वीडियो
पूरन ने शार्दुल ठाकुर की एक गेंद पर ऐसा शॉट खेला जिसने युवराज सिंह की याद दिला दी. शार्दुल ने पूरन को एक फुल गेंद डाली जहां पूरन ने पीछे जाकर स्क्वायर के पार छक्का खेल दिया.

निकोलस पूरन भारत के खिलाफ आज तीसरे और फाइनल वनडे में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने कटक वनडे में भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 89 रनों की पारी खेल दी जहां विंडीज की टीम ने अंत में 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना दिए. स्लो पिच पर पूरन शुरू से ही बेहतरीन टच में नजर आ रहे थे. अपनी पारी में पूरन ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान पूरन ने शार्दुल ठाकुर की एक गेंद पर ऐसा शॉट खेला जिसने युवराज सिंह की याद दिला दी. शार्दुल ने पूरन को एक फुल गेंद डाली जहां पूरन ने पीछे जाकर स्क्वायर के पार छक्का खेल दिया. 89 रनों की पारी के बाद पूरन ने कहा कि मैं पोलार्ड के साथ मिलकर साझेदारी करने की कोशिश कर रहा था जिसके बाद अंत में मैंने अपने शॉट्स खेलना शुरू कर दिया. मैं किसी दिन भी रन बना सकता हूं. हमारे पास मौका है और ग्राउंड की बाउंड्री भी काफी बड़ी है ऐसे में जल्दी विकेट लेना हमारे लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
निकोलस पूरन वनडे में 17 इनिंग्स 728 रन 52 का एवरेज बेस्ट 118 बता दें कि कटक मैदान का रिकॉर्ड रहा है कि जिस टीम ने दूसरे इनिंग्स में बल्लेबाजी की है उसे फायदा हुआ है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL
















