IND VS ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का लॉन्च स्थगित, अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे की वजह से टाला गया; पढ़ें पूरी खबर
अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे की वजह से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का लॉन्च स्थगित कर दिया गया है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भारत-इंग्लैंड सीरीज का नया नाम है. इससे पहले इसे पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था.

Anderson Tendulkar Trophy Naming Ceremony Postponed: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. इससे पहले इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की लॉन्चिंग होने वाली थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे की वजह से लिया गया है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भारत-इंग्लैंड सीरीज का नया नाम है. इससे पहले इस ट्रॉफी का नाम पटौदी ट्रॉफी हुआ करता था. ट्रॉफी नामकरण समारोह शनिवार 14 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद होने वाला था. लेकिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आपसी सहमति से इस कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया है.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद दोनों बोर्ड ने मिलकर लिया ये फैसला
गुरुवार 12 जून को एयर इंडिया एयरक्राफ्ट अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास में ही क्रैश कर गई थी, जिसकी वजह से 275 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिसमें से 241 लोग हवाई जहाज में सवार थे. इस हादसे के बाद पूरे देश में दुख का माहौल है. इसी को देखते हुए इंग्लैंड और भारत के क्रिकेट बोर्ड ने इस कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया है.
ईसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “भारत में हुई दुखद घटनाओं को देखते हुए, जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके सम्मान में अनाउंसमेट का इतंजार करना हो सकता है. बीसीसीआई और ईसीबी दोनों एक नए डेट पर विचार कर रहे हैं. बीसीसीआई घोषणा करने के लिए सही समय का इंतजार कर रही है.”
पटौदी ट्रॉफी से हटाकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी रखा गया नाम
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज का नाम पहले पटौदी ट्रॉफी था. पटौदी ट्रॉफी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. इस सीरीज को पटौदी परिवार का नाम दिया गया था, जिसने भारत को मंसूर अली खान पटौदी और इफ्तिखार अली खान पटौदी के रूप में भारतीय टीम को 2 कप्तान दिए थे. वहीं अब इस साल दोनों बोर्ड ने सीरीज का नाम बदलने का फैसला लिया है. अब इस सीरीज का नाम भारत के लिजेंडरी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन के नाम पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें-
Source: IOCL
















