टीम इंडिया की 2025 Asia Cup की जर्सी, सामने आई पहली तस्वीर; नहीं दिखा कोई स्पॉन्सर
Team India New Jersey Sponsor: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी सामने आ गई है. नई जर्सी पर किसी स्पॉन्सर का नाम नहीं होगा.

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की जर्सी पर कोई स्पॉन्सर नहीं होगा. हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Dream11 ने बीसीसीआई के साथ अपनी स्पॉन्सरशिप डील का अंत कर दिया था. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एशिया कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी शेयर कर दी है. बताते चलें कि टीम इंडिया एशिया कप में अपना पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेलगी.
पहले ऑलराउंडर शिवम दुबे ने इंस्टाग्राम पर नई जर्सी पहन कर तस्वीरें साझा की थीं, अब टीम इंडिया ने भी एक वीडियो क्लिप के माध्यम से नई जर्सी लॉन्च कर दी है. इस नई जर्सी पर सिर्फ टूर्नामेंट का नाम, BCCI का लोगो और बड़े-बड़े अक्षरों में 'INDIA' लिखा हुआ है. जहां स्पॉन्सर होता है, उस स्पॉट को खाली छोड़ दिया गया है.
इसी सप्ताह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए स्पॉन्सर के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. आवेदन की अंतिम तारीख 12 सितंबर रखी गई है और बोली के लिए आवश्यक दस्तावेजों को जमा करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है. बीसीसीआई इस बार सतर्क रुख अपनाकर फैसला लेना चाहती है, जिससे 'Dream11' जैसी स्थिति दोबारा से उत्पन्न ना हो. नया ऑनलाइन गेमिंग विधेयक आने से ड्रीम11 और अन्य ऑनलाइन गेमिंग प्लैटफॉर्म को भारत सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है.
View this post on Instagram
कप्तान सूर्यकुमार यादव से लेकर संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या भी नई जर्सी पहने दिखे. बता दें कि हार्दिक ने एशिया कप के लिए अपना हेयरस्टाइल भी बदल लिया है, वो एशिया कप में ब्लॉन्ड लुक में खेलते नजर आएंगे. अर्शदीप सिंह ने कहा कि यहां देश का सपना दांव पर लगा होगा.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















