क्या दोबारा क्रिकेट खेल पाएंगे तमीम इकबाल? हेल्थ पर आया ताजा अपडेट, मैच के दौरान आया था हार्ट अटैक
Tamim Iqbal Health: बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर के स्वास्थ्य पर ताजा जानकारी सामने आई है. जानिए वो क्रिकेट मैदान में कभी कदम रख भी पाएंगे या नहीं?

Tamim Iqbal Health Update: बीते सोमवार क्रिकेट जगत उस समय स्तब्ध रह गया जब बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर तमीम इकबाल को दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें केपीजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनका एंजियोग्राम टेस्ट करवाया गया, जिसमें पाया गया कि उनके दिल की एक धमनी में ब्लॉकेज था. अब एक मेडिकल एक्सपर्ट ने तमीम इकबाल के स्वास्थ्य पर ताजा जानकारी उपलब्ध करवाई है.
प्रोफेसर अबू जाफर ने तमीम इकबाल के स्वास्थ्य पर ताजा जानकारी देकर बताया, "तमीम के स्वास्थ्य में सुधार है और धीरे-धीरे चलना भी शुरू कर दिया है. सामान्य स्थिति में वापस आने के लिए उन्हें कम से कम तीन महीने का इंतजार करना होगा. खेल खेलने के लिए भी उन्हें इंतजार करना होगा." इसके अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवास्कुलर डिसीज के डायरेक्टर प्रोफेसर अब्दुल वदूद ने बताया, "उनके दिल की हालत सामान्य है, लेकिन हमें सचेत रहना चाहिए. स्थिति अब भी बिगड़ सकती है."
तमीम इकबाल को देखभाल की जरूरत
प्रोफेसर अब्दुल वदूद ने कहा कि तमीम इकबाल को तुरंत दौड़-भाग से मना किया गया है. उनकी तबीयत में सुधार हुआ है, लेकिन अब भी अचानक स्वास्थ्य में गिरावट की संभावना बनी हुई है. ऐसा बहुत जरूरी है कि उनके अच्छे ढंग से देखभाल की जाए. इस विषय पर तमीम का परिवार आखिरी फैसला लेगा, लेकिन मेडिकल एक्सपर्ट्स ने कोई मूवमेंट ना करने की सलाह दी है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं तमीम इकबाल
तमीम इकबाल ने साल 2007 में बांग्लादेश के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. उन्होंने जुलाई 2023 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, लेकिन बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के कहने पर उन्होंने 24 घंटे बाद ही अपना फैसला बदल लिया था. मगर उसके 6 महीने बाद ही जनवरी 2024 में उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL



















