T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में संजू सैमसन को जगह नहीं मिलने पर भड़के फैंस, BCCI को सुनाई खरी-खोटी
Sanju Samson: टी20 वर्ल्ड के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. हालांकि, विश्व कप टीम में संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया है.

Sanju Samson Not Selected for T20 World: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में चोट के कारण लंबे वक्त से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हो रही है. वहीं टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जगह नहीं मिलने पर ट्विटर पर फैंस भड़क गए हैं. उन्होंने इसके लिए बीसीसीआई को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
संजू सैमसन को नहीं मिली टीम में जगह
टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. हालांकि इस टीम में भारत के युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. संजू के टीम में शामिल किए जाने की मांग फैंस लंबे वक्त से कर रहे थे. दरअसल, टी20 में भारत के ओर से ऋषभ पंता को कई मौके मिल चुके हैं. पर वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. इसे देखते हुए ही फैंस को सैमसन के शामिल किए जाने की पूरी उम्मीद थी पर उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.
ट्विटर पर भड़के फैंस
वहीं टी20 वर्ल्ड कप में सैमसन को जगह नहीं मिलने पर ट्विटर पर फैंस जमकर भड़के. फैंस ने बीसीसीआई और सेलेक्टर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई. एक ट्विटर यूजर ने बीसीसीआई की आलोचना करते हुए लिखा कि संजू सैमसन से क्या दुश्मनी है इनकी? वहीं एक और यूजर ने कहा कि बीसीसीआई क्या साबित करना चाहती है, इन फॉर्म संजू सैमसन को क्यों मौका नहीं दे रहे..उनको ऋषभ पन्त की जगह शामिल करना चाहिए. कई यूजर्स ने यह भी कहा कि उन्हें दीपक हुड्डा के जगह पर भारतीय टीम में बतौर बल्लेबाज शामिल किया जा सकता था.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















