T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली बनाएंगे सबसे ज्यादा रन, स्टीव स्मिथ ने की भविष्यवाणी
Virat Kohli Team India: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने टी20 विश्व कप को लेकर एक अहम भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि कोहली इस बार सबसे ज्यादा रन बनाएंगे.

Virat Kohli Team India: टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में अपने पहले मैच के लिए आयरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी. यह मैच बुधवार को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इस मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने एक अहम भविष्यवाणी की है. स्मिथ का कहना है कि इस बार टी20 विश्व कप में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाएंगे. कोहली फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2024 में भी दमदार प्रदर्शन किया था. कोहली ने ऑरेंज कैप जीती थी.
स्मिथ ने कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक स्मिथ ने कहा, ''मेरे हिसाब से इस बार टूर्नामेंट में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाएंगे. उन्होंने आईपीएल में विस्फोटक प्रदर्शन किया था. वे फॉर्म में भी है. मुझे लगता है कि वे टीम इंडिया के लिए कमाल दिखा देंगे.'' कोहली ने आईपीएल 2024 के 15 मैचों में 741 रन बनाए ते. उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे.
अगर कोहली टी20 विश्व कप के प्रदर्शन को देखें तो वह दमदार रहा है. कोहली का ओवर ऑल 81.50 औसत रहा है. वहीं नॉकआउट मुकाबलों में 144 औसत रहा है. अगर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने 27 मैचों में 1141 रन बनाए हैं. इस दौरान 14 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 89 रन रहा है. इस लिस्ट में मौजूदा खिलाड़ियों को देखें तो रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 39 मैचों में 963 रन बनाए हैं.
बता दें कि रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए मौका दिया है. जडेजा का इस टूर्नामेंट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने अब तक खेले 22 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. इस दौरान 3 विकेट लेकर 15 रन देना एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है. उन्होंने 36 मैचों में 47 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs IRE: आयरलैंड की हवा खराब कर देगी टीम इंडिया, अब तक नहीं जीत पाई एक भी मुकाबला
Source: IOCL

















