Watch: वीडियो नहीं हुई एडिट तो खुल गई ईशान-हार्दिक की पोल? सूर्या ने दी थी नसीहत; देखें दिलचस्प फुटेज
ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय ड्रेसिंग रूम से बेहद ही दिलचस्प फुटेज सामने आई है, जिसमें हार्दिक पांड्या और ईशान किशन अलग ही अंदाज़ में दिखाई दिए.

BCCI Video: बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज़ शुभमन गिल ड्रेसिंग रूम में बाकी खिलाड़ियों से बात करते हुए दिखे. ये वीडियो भारत का बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज करने के बाद का है. वीडियो में गिल सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा से बात करते हैं. वहीं वीडियो के बीच में सूर्यकुमार यादव गिल को वीडियो एडिट करवाने की सलाह देते हैं. इसी बीच वीडियो में ईशान किशन काफी तेज़ी से हंसते हुए नज़र आते हैं.
वीडियो में सबसे पहले गिल ने रोहित शर्मा से अगले मुकाबले को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी ने कहा था कि हम 2003 से आईसीसी इवेंट में न्यूज़ीलैंड से नहीं जीते हैं. इसके बाद गिल हार्दिक पांड्या की ओर जाते हैं और हार्दिक उनके पूछते हैं क्या कर रहा है? गिल जवाब देते हुए कहते हैं, “जो आपने किया था पिछले मैच में.” गिल का जवाब सुन हार्दिक तेज़ी से हंसने लगते हैं.
इसके बाद गिल मोहम्मद सिराज से बात करते हैं और फिर बगल में बैठे सूर्यकुमार यादव से कुछ कहते हैं, जिसके जवाब में सूर्या कहते हुए दिखते हैं, “इसको पूरा एडिट कर देना.” सूर्या का ये जवाब सुन ईशान किशन बहुत तेज़ी से हंस पड़ते हैं. इसी तरह वीडियो में मस्ती-मजाक देखने को मिला.
View this post on Instagram
किंग कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया शतक
बीते गुरुवार (19 अक्टूबर) टीम इंडिया ने रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर विश्व कप 2023 की चौथी जीत अपने नाम की थी. रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली से बल्ले से शतकीय पारी निकली थी. उन्होंने 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली थी. यह उनके वनडे करियर का 48वां और अंतर्राष्ट्रीय शतक नंबर 78 नंबर था. इससे पहले भी उन्होंने टूर्नामेंट में कुछ अच्छा पारियां खेली थीं.
ये भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















