SL vs AUS 2nd ODI: श्रीलंका ने किया इतिहास का बहुत बड़ा उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया 107 रनों पर ढेर, 174 रनों से जीता मैच
Sri Lanka vs Australia 2nd ODI: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को कोलंबो में हराकर इतिहास रच दिया. उसने ऑस्ट्रेलिय के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी वनडे जीत दर्ज की है.

Sri Lanka vs Australia 2nd ODI: श्रीलंका ने कोलंबो में बड़ा उलटफेर कर दिया है. उसने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 174 रनों से हरा दिया. अहम बात यह है कि श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को महज 107 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने कमाल की बैटिंग करते हुए शतक जड़ दिया. वहीं बॉलिंग में दुनिथ वेल्लालागे और वानिंदु हसरंगा ने कमाल दिखाया.
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 281 रन बनाए. इस दौरान पथुम निसंका और निशान मदुशंका ओपनिंग करने आए. निसंका महज 6 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन मदुशंका ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 51 रनों की पारी खेली. इसके बाद कुसल मेंडिस ने कमाल की बैटिंग करते हुए शतक लगा दिया. उन्होंने 11 चौकों की मदद से 101 रन बनाए. कप्तान असलंका ने नाबाद 78 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. जनिथ ने 32 रनों का योगदान दिया.
श्रीलंकाई गेंदबाज का कहर, ऑस्ट्रेलिया 107 रनों पर ढेर -
श्रीलंका के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 24.2 ओवरों में 107 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा 29 रन कप्तान स्टीव स्मिथ ने बनाए. जोश इंग्लिस महज 22 रन बनाकर आउट हुए. ओपनर ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर चलते बने. मैथ्यू शॉर्ट 2 रन बनाकर आउट हुए. आरोन हार्डी खाता तक नहीं खोल पाए.
दुनिथ-हसरंगा समेत श्रीलंकाई गेंदबाजों का घातक प्रदर्शन -
श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालागे ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 7.2 ओवरों में 35 रन दिए. वानिंदु हसरंगा ने 7 ओवरों में महज 23 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर निकाले. असिथ फर्नांडो ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट लिए.
श्रीलंका ने किया बड़ा उलटफेर, सीरीज पर भी कब्जा -
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया है. उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी वनडे की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. श्रीलंका ने इस जीत के साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. उसने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 49 रनों से हराया था.
An all-round display from Sri Lanka seals a thumping ODI series sweep against Australia 🙌#SLvAUS 📝: https://t.co/ODpAos3Qz7 pic.twitter.com/eIBI15m4RA
— ICC (@ICC) February 14, 2025
यह भी पढ़ें : Babar Azam PAK vs NZ: बाबर आजम ने कराची में रचा इतिहास, तोड़ा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली छूटे पीछे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















