यह खिलाड़ी रहा WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की खिताबी जीत का 'हीरो', सालों तक याद रखा जाएगा नाम
WTC Final Match Winner: साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीत कर इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को परास्त कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत ली है.

South Africa Won WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत लिया है. टीम ने 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीती है. ये साउथ अफ्रीका के लिए काफी गर्व का पल है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच इस टेस्ट मैच में जहां पहले और दूसरे दिन मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की तरफ झुका नजर आ रहा था, वहीं साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज एडन मार्करम (Aiden Markram) ने इस खेल को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. मार्करम ने मैच तीसरे दिन शानदार शतक लगाया. वहीं सेंचुरी बनाने के बाद भी मार्करम क्रीज पर डटे रहे और अपनी टीम के लिए जीत सुनिश्चित कर दी, लेकिन विनिंग शॉट नहीं लगा पाए.
एडन मार्करम ने जड़ा धमाकेदार शतक
साउथ अफ्रीका टीम के ओपनिंग बैट्समैन एडन मार्करम ने दूसरी पारी में बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की और टीम को जीत के करीब खड़ा कर दिया. मार्करम ने 207 गेंदों में 136 रनों की पारी खेली. इस मैच विनिंग पारी में मार्करम ने 14 चौके लगाए. मार्करम ने इस WTC फाइनल को पूरी तरह से साउथ अफ्रीका की मुट्ठी में डाल दिया. लेकिन अपनी टीम के लिए मार्करम मैच विनिंग शॉट नहीं मार पाए.
मार्करम की पारी ने जीता सभी का दिल
एडन मार्करम WTC फाइनल की पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. लेकिन दूसरी पारी में मार्करम ने कुछ ऐसा किया, जिसे साउथ अफ्रीका कभी नहीं भूल पाएगा. मार्करम की इस शतकीय पारी ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जिता दिया है. मार्करम के साथ ही पूरे देश के लिए ये गर्व का पल है. मार्करन ने अपने इस शतक से इतिहास में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करा लिया है. मार्करम के अलावा साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. बवुमा ने 134 गेंदों में 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
One for the history books 📚
— ICC (@ICC) June 14, 2025
Full highlights 🎥 https://t.co/rW4xWZIfyG#WTC25 #SAvAUS pic.twitter.com/yiY8N1htId
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















