Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़े तीन अनोखी बातें, जो अधिकतर लोग नहीं जानते
ICC: पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 1998 का आयोजन हुआ. इसके पीछे उदेश्य था कि जो देश टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते, उसके लिए पैसों का इंतजाम किया जाए, ताकि उस संबंधित मुल्क में क्रिकेट का विकास होता रहे.

Champions Trophy Facts: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. यह टूर्नामेंट पहली बार 1998 में खेला गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी का मकसद क्या है? इस टूर्नामेंट का आयोजन क्यों किया जाता है? बहरहाल आज हम आपको बताएंगे चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी 3 मजेदार बातें, जो शायद आप नहीं जानते होंगे. दरअसल पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 1998 का आयोजन हुआ. इसके पीछे उदेश्य था कि जो देश टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते, उसके लिए पैसों का इंतजाम किया जाए, ताकि उस संबंधित मुल्क में क्रिकेट का विकास होता रहे.
चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी मजेदार बातें-
क्या आप जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में कितनी टीमें हिस्सा लेती हैं? चैंपियंस ट्रॉफी को वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है, लेकिन इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड कप की तरह बहुत ज्यादा टीमें नहीं होती. चैंपियंस ट्रॉफी में आईसीसी वनडे रैंकिंग्स की टॉप-8 टीमें हिस्सा लेती है. इसके अलावा अन्य टीमों के टूर्नामेंट में एंट्री नहीं मिलती. इस टूर्नामेंट का आगाज ग्रुप स्टेज मैचों से होता है. इसके बाद नॉकआउट मुकाबले खेले जाते हैं. साथ ही वनडे रैंकिंग्स की टॉप-8 टीमों को 2 ग्रुपों में बांट दिया जाता है. दोनों ग्रुप की टीमें अपने-अपने ग्रुप की टीमों से एक-एक बार खेलती हैं, फिर दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास और भारतीय टीम का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेला जाता है. यह टूर्नामेंट पहली बार साल 1998 में खेला गया था. उस समय बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी. इसके बाद यह टूर्नामेंट 2000, 2002, 2004, 2006, 2009, 2013 और 2017 में खेला गया. भारतीय टीम की बात करें तो अब तक 1 बार चैंपियन बनी है. इसके अलावा एक बार संयुक्त रूप से विजेता रही है. जबकि 2 बार फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस तरह भारतीय कुल 4 बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंची है, लेकिन कामयाबी महज 2 बार मिली है.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: शतक के करीब अर्शदीप सिंह, ऐसा हुआ तो अगले T20 में रच देंगे इतिहास
Source: IOCL

















