जहीर खान के एक 'शब्द' से दिग्गज हुए हैरान !
जहीर खान के एक 'शब्द' से दिग्गज हुए हैरान


नई दिल्लीः दिग्गज गेंदबाज जहीर खान के नेतृत्व में दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल 9 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. सात मुकाबलों में उसे 5 मैच में जीत मिली है और टीम दूसरे नंबर पर काबिज है. दिल्ली ने अपने पिछले मैच में गुजरात को आठ विकेट से हराया.
मैच ख़त्म होने के बाद भारत के इस पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर एलन विलकिंस मैच को लेकर बात कर रहे थे तभी अचानक जहीर खान ने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर सब हैरान थे. इस शाब्दिक पहेली का अर्थ अभी तक नहीं मिल पाया है कि जहीर ने इस शब्द का इस्तेमाल क्यों किया. खुद कमेंटटर विलकिंस को भी इस शब्द के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था. स्टूडियो में बैठे एंकर और खुद नवजोत सिंह सिधु भी ज़हीर खान से यह शब्द सुनकर हैरान हो रहे थे.
जानकारों की बात एक तरफ खुद ज़हीर खान को भी नहीं पता था कि वो इस श्बद का इस्तेमाल क्यों कर रहें हैं. उन्होंने बस इतना कहा कि इस शब्द का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि टीम के साथी दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मोरिस ने इसका इस्तेमाल करने को कहा था.
आखिर क्या है यह 'शब्द'
ज़हीन खान ने जिस शब्द का इस्तेमाल किया वह है पॉर्क्यपाइन (Porcupine). Porcupine एक जानवर है जो कई देशों में पाया जाता है, जिसमें साउथ अफ्रीका भी शामिल है. भारत में इसे साही नाम से जाना जाता है. इस जानवर के बदन पर करीब आधे फुट लंबे नुकीले तीर (कांटे) और पंख होते हैं. यह तीर उसे हिंसक जानवरों से बचाता है.
अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि मोरिस, ज़हीर खान को इस शब्द का इस्तेमाल करने के लिए क्यों बोले थे.
Porcupine !!! - What is the story - @Tipo_Morris? Cc: @ImZaheer, @DelhiDaredevils #GLvDDhttps://t.co/ESBooMHGAE
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2016
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















