SLvsIND: मुनावीरा और प्रियजन की आतिशी पारी से श्रीलंका ने टीम इंडिया को दिया 171 रनों का लक्ष्य


नई दिल्ली: बारिश से बाधित एकमात्र टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने भारत को 171 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रीलंका की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन कप्तान उपुल थरंगा सिर्फ पांच रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार के शिकार बने.
श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक अपना पहला टी-20 इंटरनेशल मैच खेल रहे दिलशान मुनावीरा ने 29 गेंदों में 53 रन बनाए. मुनावीरा ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के जड़े. आखिर के ओवरों में आशान प्रियजन ने 40 रनों की पारी खेली जबकि इसुरु उदाना 19 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका.
टीम इंडिया की ओर से यजुवेंद्र चहल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव को दो सफलता मिली जबकि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिए.
इससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से और वनडे में 5-0 से क्लिनस्वीप किया है. टीम इंडिया इस दौरे पर आखिरी टी-20 मैच को जीतकर दौरे का अंत करना चाहेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















