पहले नजरें मिलीं, फिर आई मुस्कान… लंदन से शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का वीडियो वायरल
लंदन में हुए युवराज सिंह के चैरिटी डिनर में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच हुई नजरों और मुस्कान की मुलाकात ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच नई चर्चा छेड़ दी है. जानिए इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे से लौट चुकी है, लेकिन टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अब भी सुर्खियों में हैं. इस बार कारण मैदान पर उनका जबदर्सत प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक खास शख्स से उनकी मुलाकात है. इंग्लैंड से गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को लेकर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है.
लंदन में फिर दिखी सारा-शुभमन की केमिस्ट्री
8 जुलाई 2025 को लंदन में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी यूवीकैन फाउंडेशन के लिए एक चैरिटी डिनर पार्टी रखी थी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर जागरूकता और उसके उपचार के लिए फंड जमा करना था. युवराज के इस इवेंट में खेल और ग्लैमर जगत की कई हस्तियां शामिल हुई थी. उस समय इंग्लैंड में ही सीरीज खेल रहे भारतीय टीम कप्तान के शुभमन गिल और अन्य खिलाड़ियों भी वहां मौजूद थे. इस दौरान सारा तेंदुलकर भी अपने पिता सचिन तेंदुलकर और मां के साथ इस कार्यक्रम में नजर आई थी.
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया कि शुभमन गिल इवेंट में शामिल हुए थे लेकिन उन्होंने सारा की ओर देखा तक नहीं.
View this post on Instagram
नए वीडियो में बदली तस्वीर
अब सोशल मीडिया पर जो नया वीडियो सामने आया है, उसमें कहानी कुछ और ही दिख रही है. इस फुटेज में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर एक-दूसरे की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं. दोनों के चेहरों पर दोस्ताना भाव और सहज मुस्कान साफ झलक रही है. फैंस का कहना है कि इस एक पल ने पहले के वायरल क्लिप की कहानी पलट दी है.
गौरतलब है कि गिल और सारा का नाम पहले भी कई बार एक-दूसरे के साथ जोड़ा जा चुका है. दोनों के अफेयर की अफवाहें अतीत में खूब सुर्खियों में रही हैं, और यही वजह है कि उनका एक साथ दिखना फैंस के लिए चर्चा का विषय बन जाता है.
इंग्लैंड दौरे में गिल का जलवा
मैदान पर प्रदर्शन की बात करें तो हाल ही में हुआ 2025 का इंग्लैंड दौरा शुभमन गिल के लिए यादगार रहने वाला है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही, जिसमें गिल ने 8 पारियों में 754 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार शानदार शतक जड़े, जिसमें एक पारी में 269 रन भी शामिल थे. सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.
Source: IOCL
















