पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए श्रेयस अय्यर, साथ में एक्टर रणवीर सिंह भी दिखे, जानें पूरा मामला
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय बाद फुटबॉल खेलते हुए देखे गए. इस दौरान उनके साथ श्रेयस अय्यर और एक्टर रणवीर सिंह भी फुटबॉल खेलते दिखे.

Football Match: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और क्रिकेटर श्रेयस अय्यर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसकी वजह मुंबई के बांद्रा में चैरिटी के लिए खेला गया एक फुटबॉल मैच है. इस मैच में धोनी और श्रेयस अय्यर के अलावा बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह समेत तमाम स्टार्स नजर आए. इसकी कुछ तस्वीरें श्रेयस अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग इन पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल महेंद्र सिंह धोनी और श्रेयस अयर समेत तमाम स्टार मुंबई के बांद्रा में ऑल स्टार्स फुटबॉल मैच की प्रैक्टिस करते नजर आए. यह मैच चैरिटी के लिए खेला गया. इसमें सैफ अली खान के बेटे समेत कई बॉलीवुड और खेल जगत के सितारे देखे गए.
अय्यर ने इंस्टा पर शेयर कीं तस्वीरें, कोहली ने किया कमेंट
श्रेयस अय्यर ने इस इवेंट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिस पर कप्तान विराट कोहली ने भी कमेंट किया है. अय्यर ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, ' बॉलिन विद दीज बॉलर्स.' इस पोस्ट पर कोहली ने कमेंट किया, ‘अगली बार जब हम शहर में हों तो मुझे गिनना’. श्रेयस अय्यर ने कोहली की के कमेंट पर रिप्लाई किया ‘लेफ्ट विंगर’. श्रेयस के फोटो पर अब तक हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं और 8 लाख से ज्यादा लोगों ने फोटो को लाइक किया है. श्रेयस अय्यर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
View this post on Instagram
चोट से उबर रहे हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर बीते मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे. इसके बाद वे आईपीएल से भी बाहर हो गए थे. अबे चोट से उबर चुके हैं और कुछ दिनों पहले उन्होंने बल्लेबाजी की प्रैकस करते हुए तस्वीरें भी शेयर की थीं. उम्मीद है कि श्रेयस आईपीएल के यूएई और ओमान में खेले जाने वाले दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल सकते हैं. इसके अलावा 17 अक्टूबर से होने वाले टी20 विश्वकप में भी अय्यर के शामिल किए जाने की पूरी संभावना है.
यह भी पढ़ेंः IND vs SL 2nd T20: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















