Sachin Tendulkar ने नहीं लगाया ODI इतिहास का पहला दोहरा शतक! साल 1997 में हो चुका था कारनामा
Belinda Clark: वनडे क्रिकेट इतिहास में पहला दोहरा शतक लगाने का कारनामा ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क ने किया था, जिन्होंने साल 1997 में 229 रनों की पारी खेली थी.

Sachin Tendulkar: वर्ल्ड क्रिकेट में आज भी यदि किसी क्रिकेट फैंस से यह सवाल पूछा जाए कि वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक किस बल्लेबाज ने लगाया तो सभी से सचिन तेंदुलकर का नाम सुनने को मिलेगा. हालांकि यह पूरी तरह से सही नहीं है क्योंकि सचिन ने पुरुष वनडे क्रिकेट इतिहास में पहला दोहरा शतक लगाया था. वहीं वनडे इतिहास की पहली डबल सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क ने लगाई थी.
सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर वनडे मैच के दौरान 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क साल 1997 में ही वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाने के साथ इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुकीं थीं. बेलिंडा ने यह कारनामा डेनमार्क के साथ हुए एक मुकाबले के दौरान किया था.
बेलिंडा क्लार्क की पारी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 16 दिसंबर 1997 के दिन वर्ल्ड क्रिकेट में जो कारनामा किया उसकी चर्चा भले ही अधिक देखने को ना मिली हो लेकिन उन्होंने उस दिन शानदार बल्लेबाजी की थी. डेनमार्क के खिलाफ इस मुकाबले में बेलिंडा ने 155 गेंदों का सामना किया जिसमें 22 चौकों की मदद से उन्होंने 229 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम का स्कोर भी 400 के पार पहुंचा दिया. इस मुकाबले में डेनमार्क की टीम सिर्फ 49 रनों पर सिमट गई थी.
बेलिंडा के सर्वाधिक निजी स्कोर के रिकॉर्ड को महिला क्रिकेट में साल 2018 में अमेलिया केर ने तोड़ा
साल 1997 में ही वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली बेलिंडा क्लार्क के सर्वाधिक निजी स्कोर के रिकॉर्ड को साल 2018 में न्यूजीलैंड टीम की खिलाड़ी अमेलिया केर ने तोड़ा. डबलिन में आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अमेलिया ने 145 गेंदों का सामना करते हुए 232 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली जिसमें 31 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे. अमेलिया अपनी इस पारी के दम पर महिला वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी ऐसी खिलाड़ी भी बन गईं जिनके नाम पर दोहरा शतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















