PM Modi Assam Visit: असम में जनसभा संबोधन के दौरान Congress पर जमकर बरसे पीएम मोदी | BJP
असम के नगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए काजीरंगा में बिताए पलों को खास अनुभव बताया और कहा कि असम वीरों की धरती है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी आज पूरे देश के लोगों की पसंद बन चुकी है और महाराष्ट्र नगरपालिका चुनाव में मुंबई की जनता ने पार्टी को रिकॉर्ड जनादेश दिया है। उन्होंने बताया कि मुंबई की जीत का जश्न असम में भी मनाया गया, वहीं केरल में भी बीजेपी को भारी समर्थन मिला और तिरुवनंतपुरम में पहली बार बीजेपी की मेयर बनी। PM मोदी ने असम में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का किया भूमिपूजन...कांग्रेस पर जमकर बरसे..कहा- नकारात्मक सोच को देश ने नकारा..लोगों की पहली पसंद BJP...बंगाल पहुंचे..सिंगूर में जनसभा को कर रहे संबोधित


























