PBKS vs RCB: घर पर बेंगलुरु से भिड़ेगी पंजाब, जानें प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
IPL 2024: पंजाब किंग्स 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है.

RCB vs PBKS Playing XI Pitch Report & Live Streaming: गुरूवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती होगी. दोनों टीमें धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होगी. भारतीय समयनुसार मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दरअसल, दोनों टीमों के लिए मैच बेहद अहम माना जा रहा है. पंजाब किंग्स 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है. पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर है कि नियमित कप्तान शिखर धवन की वापसी के आसार हैं.
धर्मशाला की पर गेंदबाजों को मिलेगी मदद?
धर्मशाला की पिच पर बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट लगाना आसान नहीं होता है. दरअसल, इस पिच पर गेंदबाजों के लिए बाउंस और लेटरल मोमेंट रहता है. हालांकि, इसके बावजूद बल्लेबाज रन बनाते रहे हैं. लेकिन गेंदबाजों के लिए मदद जरूर रहती है. साथ ही टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है. इस पिच पर रनों का पीछा करना आसान रहता है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर और कैगीसो रबाडा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की संभावित प्लेइंग इलेवन-
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार विशाक.
पंजाब किंग्स का पलड़ा है भारी...
अब तक आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का आमना-सामना 32 बार हुआ है. जिसमें पंजाब किंग्स ने 17 बार बाजी मारी है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को 15 मैचों में जीत मिली है. इस तरह आंकड़ें बताते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी है. पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का बेस्ट स्कोर 226 रन है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ पंजाब किंग्स का सर्वाधिक स्कोर 232 रन है.
कब, कहां और कैसे देखें लाइन स्ट्रीमिंग?
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस जियो सिनेमा पर फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा. जियो सिनेमा पर हिंदी और अंग्रेजी समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. साथ ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















