न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर ने रचा इतिहास, यह करिश्मा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
IND Vs NZ: रॉस टेलर के अलावा के अब तक किसी भी खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच नहीं खेले हैं. टेलर ने 2006 में टेस्ट डेब्यू किया था.

IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल का अंत होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 122 रन बनाए हैं. इंडियन टीम इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थी. हालांकि इस मैच में स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने क्रिकेट की दुनिया में एक बेहद ही खास मुकाम हासिल कर लिया है. टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. टेलर ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था. वह कीवी टीम के लिए 231 वनडे खेल चुके हैं.
टेलर टेस्ट और वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. टेस्ट में उनके नाम 7,174 और वनडे में 8,570 रन दर्ज हैं. अपने देश के लिए खेले 100 टी-20 मैचों में टेलर ने 1,909 रन बनाए हैं और वह पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम तथा मार्टिन गुप्टिल से पीछे हैं.
टेलर ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अभी भी इस टीम के लायक हूं. मैं अभी भी फील्डिंग अच्छी कर रहा हूं और रनों का भूखा हूं. मैं इससे खुश हूं." 35 साल के टेलर ने 2006 में टेस्ट डेब्यू किया था.
इंडिया की खराब शुरुआत
वहीं पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल की बात करें तो इंडिया टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले दिन बारिश की वजह से 55 ओवर का खेल ही हो पाया. भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह से नाकाम रहा. टीम इंडिया ने 40 रन पर ही शॉ, पुजारा और कोहली का विकेट खो दिया.
हालांकि अग्रवाल के 34 रन और रहाणे के नाबाद 38 रन की बदौलत टीम इंडिया पहले दिन 5 विकेट खोकर 122 रन बनाने में कामयाब रही है. दिन के खेल का अंत होने तक पंत 10 रन बनाकर रहाणे का साथ दे रहे हैं. न्यूजीलैंड के लिए जेमिसन ने तीन जबकि साउदी और बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















