वानखेड़े स्टेडियम में गूंजा 'हिटमैन' का नाम, सीएम फडनवीस और शरद पवार की मौजूदगी में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन
Rohit Sharma Stand Inaugurate At Wankhede: वानखेड़े स्टेडियम में अब रोहित शर्मा के नाम से स्टैंड का उद्घाटन हुआ है. रोहित शर्मा ने इस उद्घाटन के लिए अपने माता-पिता को स्टेज पर बुलाया.

Rohit Sharma Stand In Wankhede Stadium: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन हुआ है. इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस और NCP-SCP चीफ शरद पवार मौजूद रहे. रोहित शर्मा ने अपने माता-पिता को स्टेज पर बुलाकर स्टैंड का उद्घाटन किया.
#WATCH | Mumbai | Rohit Sharma stands unveiled at Wankhede stadium. Indian ODI men's cricket team captain Rohit Sharma and his family, Maharashtra CM Devendra Fadnavis, NCP-SCP chief Sharad Pawar, and others, are also present.
The Mumbai Cricket Association (MCA) is formally… pic.twitter.com/K39kSfRkCY— ANI (@ANI) May 16, 2025
वानखेड़े में Rohit Sharma Stand
भारत की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड खोला गया है. इस स्टैंड के उद्घाटन के दौरान रोहित शर्मा ने अपने माता-पिता और पत्नी रितिका सजदेह को स्टेज पर बुलाया. सीएम फडनवीस और एनसीपी नेता शरद पवार ने रोहित के माता-पिता का हाथ लगवाकर रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन करवाया.
रोहित शर्मा ने बताया इस लम्हे को खास
रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने नाम के स्टैंड का उद्घाटन होने के दौरान कहा कि 'मैं यहां मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं. ये लम्हा मेरे लिए बहुत खास है[. रोहित शर्मा ने आगे कहा कि 'मुझे कभी नहीं लगा था कि मेरे लिए ये सब होगा. मैं केवल क्रिकेट खेलने आया था, मुंबई के लिए खेलने आया था, देश के लिए खेलने आया था. मैंने भी बाकी सभी खिलाड़ियों की तरह ही हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश की'.
रोहित शर्मा ने भावुक होते हुए आगे कहा कि 'आप कोशिश करते हैं और बहुत चीजें हासिल करते हैं, कई माइलस्टोन बनाते हैं. लेकिन ऐसा कुछ होना मेरे लिए बहुत ज्यादा स्पेशल है'. हिटमैन ने आगे कहा कि 'वानखेड़े एक आइकॉनिक स्टेडियम है और यहां बहुत-सी यादें बनी हैं. यहां इतने महान लोगों के साथ मेरा नाम भी शामिल होना मेरे लिए एक बड़ी बात है'. रोहित शर्मा ने कहा कि 'ये मेरे लिए और भी ज्यादा स्पेशल इसलिए भी है क्योंकि मैं अभी भी क्रिकेट खेल रहा हूं. मैं क्रिकेट के दो फॉर्मेट से रिटायर हो चुका हूं, लेकिन मैं अभी भी एक फॉर्मेट में खेल रहा हूं'.
यह भी पढ़ें
दिल्ली में अपना आखिरी IPL मैच खेलेंगे एमएस धोनी? जानिए कब होगा मुकाबला; कैसे करें टिकट बुक
टॉप हेडलाइंस

