Rohit Sharma: अब भारत को अभ्यास करते नहीं देख पाएंगे फैंस, रोहित शर्मा ने कारण बताकर चौंकाया
India vs Australia Test Series: रोहित शर्मा ने बताया है कि क्यों टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान मैदान में फैंस के आने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

India Open Practice Session Fans Banned: भारतीय क्रिकेट टीम के दुनिया भर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं. ये ऑस्ट्रेलिया की बात है जब हाल ही में टीम इंडिया को अभ्यास करते देखने के लिए काफी संख्या में लोग मैदान में पहुंचे थे. इस बीच भारतीय टीम को अभ्यास करते देखने के लिए आने वाले फैंस पर बैन लगा दिया गया है. इस विषय पर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान जारी करके बताया है कि आखिर क्यों ट्रेनिंग सेशन में लोगों के आने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
रोहित शर्मा ने कहा कि अभ्यास के दौरान परफॉर्मेंस पर होने वाली चर्चा प्राइवेट होती है. टीम इंडिया नहीं चाहती कि इस प्राइवेट चर्चा में लोग दखलंदाजी करें. याद दिला दें कि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच से पूर्व टीम इंडिया ने अभ्यास किया था और लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करते देखने के लिए मैदान में भी पहुंचे थे. इस बीच यह भी खबर सामने आई कि लोगों ने अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों पर असंवेदनशील टिप्पणी भी की थी.
रोहित शर्मा ने खोला राज
रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आप जानते हैं कि नेट सेशन बहुत प्राइवेट होते हैं और ये पहली बार था जब मैंने किसी अभ्यास सत्र के दौरान इतने सारे लोगों को देखा. जब आप अभ्यास कर रहे होते हैं तो खूब चर्चाएं भी होती हैं और ये चर्चाएं बहुत प्राइवेट होती हैं. हम नहीं चाहते कि इन बातों और चर्चाओं को कोई सुने. यह सीधी सी बात है क्योंकि ट्रेनिंग के समय प्लानिंग की जाती है."
रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि फैंस को ट्रेनिंग सेशन देखने के बजाय 5 दिन तक चलने वाला टेस्ट मैच देखने आना चाहिए. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में ओपन ट्रेनिंग सेशन कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब भारतीय टीम के लिए ऐसा क्या गया तो स्थिति बेकाबू होने लगी थी.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL


















