Rohit Sharma: आ गया रोहित शर्मा के रिटायर होने का समय? क्या टूट जाएगा करोड़ों फैंस का दिल
Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी रिटायरमेंट का सवाल पूछे जाने पर बड़ा बयान दिया है. जानिए 'हिटमैन' कब हो सकते हैं रिटायर?

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दिलाई है. भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मैच को तीसरे ही दिन पारी और 64 रन से जीत लिया है. इस बड़ी जीत के साथ भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में अपने पहले स्थान को मजबूत कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद X पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा से रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा है.
रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा ने क्या कहा?
रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट का सवाल पूछे जाने पर कहा, "एक दिन मैं उठूं और लगे कि मैं अब इस खेल में अच्छा नहीं कर पा रहा हूं. मैं इस पर थोड़ा विचार करूंगा और मैनेजमेंट को रिटायर होने के बारे में जानकारी दे दूंगा. मैं सच कहूं तो पिछले 2 से 3 सालों में मेरा खेल बेहतर हुआ है और मैं अपनी बेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं."
इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ युवा टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, "जब आप इस तरीके से मैच जीतते हैं तब सभी चीज़ों का सही तरीके से होना जरूरी है. इन खिलाड़ियों के पास शायद कम अनुभव हो सकता है, लेकिन इससे पहले भी उन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कई बार दबाव की स्थिति को अच्छे से संभाला है. जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है और इस शानदार प्रदर्शन से खुश हूं."
Rohit Sharma said "One day, when I wake up and feel, I am not good enough then I will retire straightaway but in the last few years I am playing the best cricket of my life". [JioCinema] pic.twitter.com/b6M7TN8mSn
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2024
2024 में लगातार अच्छा कर रहे हैं रोहित शर्मा
साल 2024 की शुरुआत भी रोहित शर्मा के लिए शानदार रही है क्योंकि वो अभी तक 6 मैचों की 11 पारियों में 45.5 की औसत से 455 रन बना चुके हैं. वो अभी तक 2024 में 2 शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं. उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर लगता है जैसे वो रिटायर होने से पहले अभी कई अन्य बड़े कीर्तिमान स्थापित करने वाले हैं. रोहित के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 59 मैचों की 101 पारियों में 4138 रन बनाए हैं, जिनमें 12 शतक, 17 अर्धशतक और एक दोहरा शतक भी शामिल है.
यह भी पढ़ें:
LCT 2024: रॉबिन उथप्पा के तूफान में उड़ी इरफान पठान की टीम, 6 छक्के लगाकर दिलाई जीत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















