Video: रोहित-विराट के साथ ही गिल और सूर्या ने भी की गेंदबाजी, देखें धाकड़ बल्लेबाजों का बॉलिंग एक्शन
IND vs NED: भारत और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत के बल्लेबाजों ने भी खूब गेंदबाजी की. रोहित और विराट के साथ ही शुभमन और सूर्यकुमार ने भी बॉलिंग में हाथ आजमाए.

IND vs NED, WC 2023: नीदरलैंड्स के खिलाफ रविवार (12 नवंबर) को खेले गए मुकाबले के दौरान भारत के नौ खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की. इसमें वह खिलाड़ी भी शामिल रहे, जिन्हें शायद ही आपने कभी गेंद थामते देखा हो. इनमें रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिली जैसे धाकड़ बल्लेबाज शामिल थे. मजेदार बात यह रही कि रोहित और विराट यहां विकेट लेने में भी कामयाब रहे.
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद 72 रन के भीतर ही नीदरलैंड्स के तीन विकेट भी गिर गए. ऐसे में रोहित शर्मा ने अपने से कहीं ज्यादा कमजोर टीम पर कुछ प्रयोग कर डाले. उन्होंने अपने पांच गेंदबाजों के इतर विराट कोहली को गेंद थमा दी. यहां विराट ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और भारतीय टीम को चौथी सफलता दिला दी.
View this post on Instagram
बस फिर क्या था इसके बाद रोहित ने एक के बाद अपने बाकी खिलाड़ियों से भी गेंदबाजी कराना शुरू कर दी. उन्होंने विराट के बाद शुभमन गिल और फिर सूर्यकुमार यादव से बॉलिंग कराई. यहां शुभमन ने दो ओवर में 11 रन दिए और सू्र्या ने दो ओवर में 17 रन लुटाए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रोहित यहीं नहीं रूके. उन्होंने आखिरी में खुद भी गेंदबाजी की. उन्होंने अपने ओवर की पांचवीं ही गेंद पर नीदरलैंड्स का आखिरी विकेट उखाड़ फेंका.
View this post on Instagram
रोहित के इन चौंकाने वाले फैसलों को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब मीम्स बने.
यह भी पढ़ें...
Source: IOCL


















