पंजाब, गुजरात और मुंबई को लग सकता है झटका, 3 कारण जो बता रहे RCB जीतेगी IPL 2025 का खिताब
IPL 2025 Final Prediction: आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून हो होने जा रहा है. वहीं इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ये ट्रॉफी उठा सकती है, इसे लेकर कई कारण सामने आ रहे हैं.

RCB Will Win IPL Trophy Prediction: आईपीएल 2025 के सभी लीग मैच पूरे हो चुके हैं. पहला क्वालीफायर श्रेयर अय्यर की पंजाब किंग्स और जितेश शर्मा की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. वहीं एलिमिनिटेर फर्स्ट गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. इनमें से जो भी टीम क्वालीफायर और एलिमिनेटर राउंड को पारकर आगे बढ़ेगी, वो इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेलेगी. आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
RCB की जीत के तीन कारण
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस सीजन आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. आरसीबी की टीम लगातार सात मैच जीतकर पहले क्वालीफायर में पहुंच गई है. इस टीम का मुकाबला पंजाब किंग्स से होने वाला है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम ने 11 साल बाद आईपीएल में प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है. लेकिन केवल पहला क्वालीफायर ही नहीं, बल्कि आईपीएल का खिताब भी विराट कोहली की आईरसीबी जीत सकते हैं. यहां जानते हैं कि वो तीन कारण कौन से हैं, जिनकी वजह से बेंगलुरु की टीम फाइनल मुकाबला जीत सकती है.
- आरसीबी के जीतने का पहला कारण है, टीम की बल्लेबाजी. पिछले कई सीजन से टीम की बैटिंग केवल टॉप 3 ऑर्डर तक ही निर्भर थी. वहीं इस आईपीएल के 18वें सीजन में ये ट्रेंड बदल गया है. टीम की बल्लेबाजी में गहराई नजर आ रही है. इस सीजन हर एक बल्लेबाज टीम के लिए मैच विनर साबित हुआ है. इस टीम में कई बड़े नाम विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या और टिम डेविड जैसे कई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.
- बेंगलुरु की टीम में इस बार सबसे बड़ा बदलाव है कि ये टीम केवल घर में ही नहीं, बल्कि घर के बाहर भी बेहतर परफॉर्मेंस दे रही है. इस सीजन आरसीबी ने बेंगलुरु के बाहर होने वाले सभी सात के सात मैच जीते हैं. वहीं RCB, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में अपना सबसे बड़ा रन चेज करके क्वालीफायर फर्स्ट में पहुंची है.
- आरसीबी की गेंदबाजी में भी इस बार कई बड़े नाम शामिल हैं. टीम केवल दो बेहतर गेंदबाज के साथ नहीं, बल्कि 4 से 5 प्रॉपर बॉलर के साथ मैदान में उतरती है, जिससे टीम रन डिफेंड करते वक्त भी जीत हासिल कर सकती है. भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, क्रुणाल पांड्या और लुंगी एनगिडी जैसे गेंदबाजों ने टीम को मजबूत बनाया है.
यह भी पढ़ें
गजब! RCB ने टॉस के बाद बदली अपनी प्लेइंग इलेवन, IPL में पहली बार हुआ ऐसा! समझिए पूरा मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















