बीच मैच में रवींद्र जडेजा को लगी टॉयलेट, सब्र का टूटा बांध तो लगा दी ड्रेसिंग रूम के लिए दौड़
Ravindra Jadeja Go To Washroom: रवींद्र जडेजा को बीच में ही बल्लेबाजी छोड़कर ड्रेसिंग रूम की तरफ भागना पड़ा. जडेजा ने जैसे ही अर्धशतक पूरा किया, फिर वो खुद को वॉशरूम जाने से नहीं रोक पाए.

Ravindra Jadeja Against England: लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा एक सिरे से लगातार बल्लेबाजी कर रहे हैं. जडेजा ने 150 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. लेकिन फिफ्टी होते ही सर जडेजा ने ड्रेसिंग रूम की तरफ दौड़ लगा दी. जडेजा को टॉयलेट जाना था, जिस वजह से वो मैच से ब्रेक लेकर मैदान के बाहर गए. जडेजा पहले सेशन से ही लगातार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं जडेजा ने दूसरा सेशन में भी बेहतर तरीके से बैटिंग की. जडेजा को मैच खेलने के साथ ही टी-ब्रेक का भी इंतजार था, लेकिन भारत का केवल एक विकेट बचा था, इस वजह से टी-ब्रेक के टाइम को एक्सटेंड कर दिया गया.
जडेजा ने नहीं किया टी-ब्रेक का इंतजार
रवींद्र जडेजा के सब्र का बांध टी-ब्रेक से पहले टूट गया और अर्धशतक पूरा होने के बाद वो ड्रेसिंग रूम की तरफ दौड़ पड़े. जडेजा के टॉयलेट जाने की वजह से मैच कुछ समय के लिए रुक गया. जडेजा को फील्ड पर भागते देखकर लोग हैरान रह गए, लेकिन इसके पीछे की सही वजह यही है कि उन्हें वॉशरूम जाना था.
जडेजा कर रहे धाकड़ बल्लेबाजी
भारत के पांचवें विकेट के आउट होते ही रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में चार्ज संभाला. जडेजा ने पहले केएल राहुल के साथ 10 रनों की पार्टनरशिप की. फिर वॉशिंगटन सुदंर भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद जडेजा और नीतीश रेड्डी के बीच 30 रनों की मजबूत साझेदारी हुई. रेड्डी की विकेट गिर जाने के बाद जसप्रीत बुमराह के साथ जडेजा ने 35 रन जोड़े. वहीं अब जडेजा, मोहम्मद सिराज के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. टी-ब्रेक तक भारत को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत है.
India’s current strategy: Jadeja plays.
— _Shanu_ (@asun_nets) July 14, 2025
Siraj prays. 🙏#INDvsENG #Jadeja pic.twitter.com/1W6ZHtWXzP
यह भी पढ़ें
लॉर्ड्स में 100 रन भी चेज करना क्यों है मुश्किल? टीम इंडिया के बंटाधार होने की बड़ी वजह का खुलासा

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL