Rashid Khan Wedding: राशिद की शादी में कौन-कौन हुआ शामिल, देखें काबुल के वेन्यू का हैरतअंगेज वीडियो
Rashid Khan Wedding Kabul: राशिद खान की शादी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए है. इसमें राशिद के करीबी दोस्त भी थे.
Rashid Khan Wedding Kabul: अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर राशिद खान ने शादी कर ली है. उन्होंने काबुल में गुरुवार शादी की राशिद की शादी बहुत ही शानदार तरीके से हुई. उनकी शादी में रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के साथ-साथ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी शामिल हुए. राशिद की शादी जिस वेन्यू पर हुई है, उसे काफी सजाया गया था. इसके साथ वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.
राशिद खान की शादी में उनके करीबियों के साथ-साथ अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी भी शामिल हुए. मोहम्मद नबी ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे राशिद के साथ-साथ बाकी दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. राशिद की शादी काबुल के एक होटल में हुई है. इस जगह को काफी अच्छे तरीके से सजाया गया था. यहां का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पटाखों के साथ-साथ लोग भी दिखाई दे रहे हैं.
गौरतलब है कि राशिद का करियर अब तक शानदार रहा है. उन्होंने 105 वनडे मैचों में 1322 रन बनाने के साथ-साथ 190 विकेट भी झटके हैं. राशिद ने 93 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 460 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 152 विकेट झटके हैं. राशिद का आईपीएल में भी दमदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने इस लीग में 149 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही 545 रन भी बनाए हैं.
Historical Night 🌉
— Afghan Atalan 🇦🇫 (@AfghanAtalan1) October 3, 2024
Kabul is hosting the wedding ceremony of the prominent Afghan cricket star and our CAPTAIN 🧢 Rashid Khan 👑 🇦🇫 @rashidkhan_19
Rashid Khan 👑 and his three brother got married at same day.
Wishing him a and his thee brother happy and healthy life ahead! pic.twitter.com/YOMuyfMMXP
Scene outside Kabul imperial continental hotel which is hosting the wedding ceremony of King Khan 👑🤩🥵 pic.twitter.com/JSZuWiAIIn
— Team ℛashid Khan (@RashidKhanRK19) October 3, 2024
यह भी पढ़ें : ईरानी कप के बीच सरफराज खान हुए इमोशनल, चोटिल भाई मुशीर को समर्पित की दोहरे शतक की पारी