ईरानी कप के बीच सरफराज खान हुए इमोशनल, चोटिल भाई मुशीर को समर्पित की दोहरे शतक की पारी
Sarfaraz Khan: भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान इन दिनों ईरानी कप 2024 में मुंबई के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने मुंबई के लिए शानदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाया. इसी बीच वह इमोशनल हो गए.
Sarfaraz Khan And Brother Musheer Khan: इन दिनों ईरानी कप का मुकाबला रणजी चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जा रहा है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान शानदार दोहरा शतक लगा चुके हैं. मैच का तीसरा दिन खत्म होने के बाद सरफराज ने अपने भाई मुशीर खान को लेकर बात की, जो 28 सितंबर को हुए कार हादसे में घायल हो गए थे. सफराज ने अपनी पारी छोटे भाई मुशीर को समर्पित कर दी.
मुशीर भी ईरानी कप का हिस्सा थे. उन्हें मुंबई के स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन दुर्भाग्य से उनका एक्सीडेंट हो गया. पिता के साथ लखनऊ जाते वक्त ही मुशीर का एक्सीडेंट हुआ था, रिपोर्ट्स के मुताबिक मुशीर की गर्दन में चोट आई थी.
एक्सीडेंट के कारण मुकाबला नहीं खेल पाने वाले मुशीर को बड़े भाई सरफराज ने अपनी पारी समर्पित की. ईरानी कप के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद दोहरा शतक लगाने वाले सरफराज खान ने कहा, "यह हफ्ता मेरे लिए भावुक रहा. मैंने अपने परिवार और साथी खिलाड़ियों से वादा किया था कि अगर मैं सेट हुआ अगर मैंने अर्धशतक क्रॉस किया, तो दोहरा शतक मारूंगा- एक शतक मेरे लिए और एक मेरे भाई के लिए."
सरफराज ने आगे कहा, "अगर वो (मुशीर) भी खेलता, तो अब्बू को और ज्यादा गर्व होता. दुर्भाग्य से उसका एक्सीडेंट हो गया. इसलिए मैंने सोचा कि मुझे किसी भी तरह से इस मैच में दोहरा शतक लगाना होगा."
सरफराज ने खेली शानदार पारी
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे ईरानी कप के मुकाबले में सरफराज ने मुंबई के लिए शानदार पारी खेलते हुए 25 चौके और 4 छक्कों की मदद से 222 रन बनाए. सरफराज की इस पारी की बदौलत मुंबई की टीम 537 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी.
ये भी पढ़ें...