U19 World Cup से पाकिस्तान को मिल गया एक और सितारा, कप्तान Qasim Akram ने अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड
U19 World Cup 2022: पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी कासिम अकरम अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने एक मैच में शतक के साथ-साथ 5 विकेट भी चटकाए हैं.

Qasim Akram in U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान कासिम अकरम (Qasim Akram) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक मैच में शतक और पांच विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए हैं. इस टूर्नामेंट के 24 साल के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने ऐसा ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया है.
कासिम के ऑलराउंडर प्रदर्शन ने टीम को 238 रन से जीत दिलाई.
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में पांचवे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 365 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसमें कप्तान कासिम अकरम ने महज 80 गेंदों पर ताबड़तोड़ 135 रन की पारी खेली. बाद में जब श्रीलंका लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान कासिम ने 10 ओवर में महज 37 रन खर्च कर 5 विकेट भी निकाल लिए. लंकाई टीम महज 127 रन पर सिमट गई. इस तरह कासिम के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान की इस युवा टीम ने श्रीलंकाई टीम 238 रन की रिकॉर्ड जीत हासिल की.
The first player in #U19CWC history to score a century and take a five-wicket haul in the same match 👏
— ICC (@ICC) February 4, 2022
Re-live Qasim Akram's record-breaking day: https://t.co/PSjdwSspam 📺 pic.twitter.com/DDlBilvo6E
बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में छाए कासिम
कासिम ने इस वर्ल्ड कप में 6 मैचों की 5 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 50.75 की औसत से 203 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी के मामले में उन्होंने इन 6 मुकाबलों में 170 रन खर्च कर 10 विकेट चटकाए. यानी उन्होंने प्रति 17 रन खर्च कर एक बल्लेबाज को पवेलियन लौटाया. इनके ऑलराउंडर प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तानी मीडिया में इन्हें अगले स्टार खिलाड़ी के तौर पर पेश किया जा रहा है. गौरतलब है कि वर्तमान में पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के कप्तान बाबर आजम की भी अंडर-19 वर्ल्ड कप में यादगार प्रदर्शन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री हुई थी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















