ICC की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
ICC Team of the Tournament: ICC की टीम में सिर्फ 3 देशों के खिलाड़ियों को ही जगह मिली है. इसमें भारत के 6 और न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी शामिल हैं.

ICC Team of the Tournament 2025 Champions Trophy: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हर वैश्विक टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद 11 खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ टीम का एलान करती है. आईसीसी ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की भी टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित कर दी है. इस टीम में सिर्फ 3 देशों के खिलाड़ियों को ही जगह मिली है. इसमें भारत के 6 और न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि इस टीम में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और मेजबान पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को नहीं चुना गया है.
हैरानी की बात यह है कि टूर्नामेंट में इंग्लैंड के बेन डकेट ने शानदार प्रदर्शन किया था. उनके बल्ले से सिर्फ 3 मैचों में 75.67 की औसत से 227 रन निकले. वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. फिर भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा जो रूट ने भी 225 रन बनाए. फिर भी वह नहीं चुने गए.
दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डर डुसेन ने 96.50 की औसत से रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस और दक्षिण अफ्रीका के रियान रिटल्टन ने भी शतक जड़ा. फिर भी उन्हें इस टीम में शामिल नहीं किया गया. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. पाकिस्तान की टीम भी लीग स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
इस टीम में एक और हैरानी की बात है. आईसीसी ने रोहित शर्मा को अपनी टीम का कप्तान नहीं बनाया है. फाइनल हालने वाली न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को आईसीसी ने अपनी टीम में कमान सौंपी है. आईसीसी ने भारत के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया है.
2025 चैंपियंस ट्रॉफी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट: रचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह उमरजई, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (12वें खिलाड़ी)
Source: IOCL


















