एक्सप्लोरर
PAK vs AUS 2nd T20: स्टीव स्मिथ ने खेली 80 रनों की पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
स्टीव स्मिथ ने 51 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दिया. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 151 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस दौरान स्टीव स्मिथ ने 80 रनों की शानदार पारी खेली और वो अंत तक नॉटआउट रहे. ऑस्ट्रेलिया ने अब तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. स्टीव स्मिथ ने 51 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दिया. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 151 रन बनाए थे. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने ये टारगेट 18.3 ओवरों में ही पूरा कर लिया.
Game over!
Australia win by seven wickets #AUSvPAK pic.twitter.com/NrVOTC4yqC
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 5, 2019
Masterful! 🔥#AUSvPAK pic.twitter.com/K9qs9TK2hL
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 5, 2019
पाकिस्तान ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की शुरूआत थोड़ी खराब रही जब शुरू में ही टीम ने फखर जमान और हैरिस सोहेल का विकेट खो दिया. इस दौरान पाकिस्तान के लगातार विकेट गिरते गए और टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर अंत में 150 रन बनाए. पाकिस्तान के बाबर आजम इस मैच में अकेले लड़ते रहे. बाबर ने इस मैच में एक और अर्धशतक जड़ा. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL


















