पाकिस्तान ने चली बड़ी चाल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार किया खास प्लान
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच के लिए पाकिस्तान ने एक खास प्लान बनाया है.

Champions Trophy 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए फैंस के अंदर काफी उत्साह देखने को मिलता है. फरवरी-मार्च में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा. भारत के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान की तरफ से एक खास प्लान तैयार कर लिया गया है.
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी किए गए स्क्वॉड में ऑलराउंडर फहीम अशरफ भी नजर आए. फहीम अशरफ को टीम में शामिल किए जाने पर तमाम सवाल उठाए गए. पाकिस्तान के कई दिग्गजों ने सिलेक्शन कमेटी के इस फैसले की आलोचना की. लेकिन अब सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि फहीम अशरफ को खासकर भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनाया गया है.
क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में बताया गया कि फहीम को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अशरफ की ऑलराउंड काबीलियत देखकर उन्हें टीम में चुना गया है, खासकर भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए.
राशिद लतीफ ने की थी आलोचना
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने फहीम अशरफ को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में शामिल करने पर आलोचना की थी. राशिद लतीफ ने दावा किया था कि बीते कुछ वक्त फहीम ने पाकिस्तान के लिए वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, जिससे उनकी जगह नहीं बन रही थी. इसके अलावा टीम के पूर्व गेंदबाज तनवीर अहमद ने कहा कि टीम का चयन प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि सिफारिशों के आधार पर हुआ है.
फहीम अशरफ का वनडे करियर
गौरतलब है कि फहीम अशरफ ने अब तक अपने करियर में 34 वनडे मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 24 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 224 रन बनाए हैं. इसके अलावा 33 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 46.30 की औसत से 46.30 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें...
4 खिलाड़ियों को बल्ले और दो को पूरी किट, दिल्ली के युवा क्रिकेटरों पर विराट कोहली ने लुटाया प्यार
Source: IOCL
















