एक्सप्लोरर
आंकड़ो में जानिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की तरफ से कौन खिलाड़ी है सबसे बड़ा ऑलराउंडर
वेस्टइंडीज के साथ उन्होंने 11 मैच खेले हैं जहां 552 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 60 विकेट लिए हैं तो वहीं एवरेज का अंतर था 28.33. पूरे टेस्ट मैच की अगर बात करें तो बैटिंग एवरेज 29.14 का है तो वहीं बॉलिंग एवरेज 25.43 जहां 3.71 का एवरेज अंतर है.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 स्पेस्लिश्ट गेंदबाजों के साथ खेलेंगे. हालांकि टेस्ट स्क्वॉड में हार्दिक पंड्या नहीं हैं जहां विराट कोहली के पास दूसरे खिलाड़ियों को चुनने का मौका है. विराट के पास रविंद्र जडेजा और आर अश्विन हैं. दोनों टॉप टेस्ट खिलाड़ी हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर आर अश्विन के प्रदर्शन की बात करें ये काफी दिलचस्प है. ऑफ स्पिनर ने गेंद और बल्ले दोनों से वेस्टइंडीज में कमाल किया है. तो चलिए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही दिलचस्प आंकड़ों पर. टेस्ट मैच में अश्विन का बेहतरीन एवरेज दूसरी टीमों के साथ वेस्टइंडीज के साथ उन्होंने 11 मैच खेले हैं जहां 552 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 60 विकेट लिए हैं तो वहीं एवरेज का अंतर था 28.33. न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों में 19.09 का एवरेज अंतर. बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों में 11.82 का एवरेज अंतर. दक्षिण अफ्रीका के साथ 7 मैच खेले हैं जहां एवरेज अंतर 5.65 का है. इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ ये आंकड़ा 2.54, -4.66 और -14.67 का है. टेस्ट मैचों में दूसरे देशों में एवरेज का अंतर वेस्टइंडीज में 3 मैचों में ये आकंड़ा 35.58 का है. भारत में 38 मैचों में 7.12 का. श्रीलंका में 6 मैचों 3.54 का. इंग्लैंड में 6 मैचों में -7.15 का ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये आंकड़ा -22.57 और -24.54. वहीं पूरे टेस्ट मैच की अगर बात करें तो बैटिंग एवरेज 29.14 का है तो वहीं बॉलिंग एवरेज 25.43 जहां 3.71 का एवरेज अंतर है. टेस्ट इतिहास में अश्विन 5वें सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी है तो वहीं 2000 रन और 300 विकेट भी उनके नाम हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर इमरान खान, शॉन पॉलक, इयन बॉथम, आरजे हेडली के बाद आर अश्विन का नाम आता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
इंडिया
Source: IOCL


















