BAN vs AFG: मेहदी हसन ने विश्व कप में बनाया खास रिकॉर्ड, शाकिब अल हसन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बांग्लादेशी
Mehidy Hasan Miraz: बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया. उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में कमाल दिखाया.

Mehidy Hasan Miraz Record: बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से अफगानिस्तान के खिलाफ टीम को वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया. मेहदी हसन ने पहले गेंदबाज़ी में कमाल किया और फिर बल्लेबाज़ी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अपने इस प्रदर्शन के साथ मेहदी हसन ने एक खास रिकॉर्ड बनाते हुए टीम के कप्तान शाकिब अल हसन की बराबरी कर ली.
बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 9 ओवर में महज़ 25 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ 2.80 की इकॉनमी से रन खर्च किए. फिर बैटिंग में मेहदी हसन ने नंबर तीन पर उतरकर 57 (73) रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इस प्रदर्शन के साथ वे दूसरे ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने वर्ल्ड कप के मुकाबले में 3 विकेट लिए और बैटिंग करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली.
2019 विश्व कप में शाकिब अल हसन ने किया था कारनामा
वर्ल्ड कप 2019 में शाकिब अल हसन ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसा करानामा किया था. शाकिब ने साउथेम्प्टन में खेले गए मुकाबले में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत बैटिंग में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी और फिर गेंदबाज़ी में महज़ 29 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. शाकिब ऐसे पहले बांग्लागेशी खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने विश्व कप के मुकाबले में 50 रन स्कोर करने के साथ 3 या उससे ज़्यादा विकेट लिए थे. अब मेहदी हसन ने 2023 के विश्व कप में धर्मशाला के मौदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ ये कारनामा कर कर दिया.
वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेशी के लिए 50+ रन और 3 या ज़्यादा विकेट
- 51 रन और 5/29 बॉलिंग फिगर- शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप 2019 बनाम अफगानिस्तान- साउथेम्प्टन
- 57 रन और 3/25 बॉलिंग फिगर- मेहदी हसन मिराज वर्ल्ड कप 2023 बनाम अफगानिस्तान- धर्मशाला.
ये भी पढे़ं...
Asian Games 2023: शतरंज में भारत के नाम 2 मेडल, पुरुष और महिला दोनों टीमों ने जीता सिल्वर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















