एक्सप्लोरर
सीएम ममता बनर्जी और बांग्लादेश पीएम शेख हसीना मिलकर बजाएंगी ईडन गार्डन पर घंटी, शुरू करेंगी एतेहासिक टेस्ट मैच
भारत- बांग्लादेश के बीच ये पहला एतेहासिक डे नाइट टेस्ट मैच पिंक गेंद से खेला जाएगा. इस दौरान बंगाल सीएम ममता बनर्जी के साथ बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना भी शामिल रहेंगी.

बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दोनों मिलकर ईडन गार्डन पर एतेहासिक डे नाइट टेस्ट मैच की शुरूआत करेंगी. इसकी शुरूआत घंटी बजाकर की जाएगी. 22 नवंबर से लेकर 26 नवंबर के बीच ईडन गार्डन के मैदान पर ये एतेहासिक मुकाबला खेला जाएगा. दोनों सम्मानित महिलाएं इस एतेहासिक टेस्ट मैच के पहले दिन ही मैदान पर मौजूद रहेंगे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सेक्रेटरी अविशेक डालमिया ने इस बात की जानकारी दी. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऐसे में ईडन गार्डन के मैदान पर ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट फैंस के जुटने की आशंका है. इस दौरान सीएबी क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर, ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु और 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम को ये मैच देखने के लिए आमंत्रित कर सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
















