इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली के रिटायरमेंट पर शाहिद अफरीदी ने दे दिया ऐसा बयान कि सोच नहीं सकते, पढ़िए
IND vs ENG Test Series 2025: विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. अब इस पर पाकिस्तान के 2 पूर्व कप्तानों का बयान आया है.

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए टीम चयन से पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. 12 मई को विराट और इससे 5 दिन पहले 7 तारीख को रोहित शर्मा ने टेस्ट को अलविदा कहा था. अब इस पर पाकिस्तान के 2 पूर्व कप्तानों का बयान आया है, एक के अनुसार विराट 2027 तक आराम से खेल सकते थे जबकि दूसरे ने कहा कि कोहली को अधिक सम्मान मिलना चाहिए था.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने विराट कोहली आधुनिक युग का सबसे महान खिलाड़ी बताया. उनके अनुसार कोहली अभी 2 साल तक और खेल सकते थे, उन्होंने ये तक कहा कि जिस तरह कोहली ने रिटायरमेंट ली, उससे लगता है कि कहानी में कुछ और भी है.
मियांदाद ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बातचीत में कहा, "इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि विराट कोहली आधुनिक समय के महान खिलाड़ी, मैच विजेता और बेहतरीन कप्तान रहे हैं. जिस खेल से उन्हें प्यार था, उसे अचानक इस तरह छोड़ना बताता है कि कहानी में और भी कुछ है. मुझे लगता है कि वह 2027 के अंत तक आराम से खेल सकते थे. ज़रूर, उनके लिए एक कठिन दौर था, लेकिन मुझे कोई भी एक महान खिलाड़ी बताएं जिसके लिए ऐसा दौर ना आया हो."
विराट कोहली अधिक सम्मान के हकदार थे- शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी ने कहा, "कोहली के बारे में आप बहुत कुछ कह सकते हैं. वह उग्र रहे हैं, कभी विवादास्पद भी रहे हैं, लेकिन आप उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते जो उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किया. उन्होंने टीम के लिए अपना सब कुछ दिया और अकेले दम पर मैच जीते. उनके जैसे खिलाड़ी बहुत कम देखने को मिलते हैं, और वे अलग तरह से व्यवहार किए जाने के हकदार हैं. वह कभी गुस्सैल स्वभाव के थे. मुझे याद है कि एक बार सुनील गावस्कर ने भी बीसीसीआई से उन पर लगाम लगाने के लिए कहा था. लेकिन अपनी शादी के बाद से वह काफी समझदार हो गए हैं. वह अधिक सम्मान के हकदार थे."
अभ्यास के दौरान गौतम गंभीर ने भी लिया विराट-रोहित का नाम
भारतीय टीम अभी बेकेनहैम में अभ्यास कर रही है. इस दौरान गौतम गंभीर ने युवा खिलाड़ियों को मोटीवेट करते हुए विराट और रोहित का नाम लिया. उन्होंने कहा, "हम 3 सबसे अनुभवी (कोहली, रोहित और अश्विन) खिलाड़ियों के बिना खेलेंगे, इसे आप एक अवसर की तरह देखिए कि आपको देश के लिए अब कुछ ख़ास करना है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















