Jasprit Bumrah & Ravindra Jadeja: अब तक फिट नहीं हुए हैं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा, NCA में कर रहे हैं फिटनेस पर काम
जसप्रीत बुमराह और रवींन्द्र जडेजा बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पर काम कर रहे हैं. दरअसल, दोनों खिलाड़ी लंबे वक्त से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.

Jasprit Bumrah & Ravindra Jadeja Injury Update: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा ऑलराउंडर रवींन्द्र जडेजा लंबे वक्त से टीम से बाहर हैं. दरअसल, जसप्रीत बुमराह और रवींन्द्र जडेजा चोट के कारण मैदान से बाहर हैं. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के अलावा न्यूजीलैंड सीरीज और बांग्लादेश सीरीज के दौरान दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह और रवींन्द्र जडेजा की जल्द वापसी हो सकती है, लेकिन टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है.
NCA में फिटनेस पर काम कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह और रवींन्द्र जडेजा
जसप्रीत बुमराह और रवींन्द्र जडेजा चोट से जूझ रहे हैं. फिलहाल, दोनों खिलाड़ी बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पर काम कर रहे हैं. पिछले दिनों भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर थी. इस दौरे पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया. जसप्रीत बुमराह और रवींन्द्र जडेजा बांग्लादेश दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. जसप्रीत बुमराह और रवींन्द्र जडेजा इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के भारतीय टीम-
हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (वीसी), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक , शिवम मावी, मुकेश कुमार
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL


















