एक्सप्लोरर
भारत के खिलाफ साल 2003 वर्ल्ड कप का मैच मेरे करियर का सबसे खराब मैच- शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने कहा कि भारत के खिलाफ साल 2003 वर्ल्ड कप का मैच उनकी जिंदगी का सबसे खराब मैच था. मैच से एक रात पहले उन्होंने अपने घुटनों में इंजेक्शन भी लगाए थे. जिसके कारण वो मैच में ज्यादा बेहतर गेंदबाजी नहीं कर पाए.

वनडे मैचों में भारत और पाकिस्तान के बीच अक्सर कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. और हमेशा की तरह वर्ल्ड कप में दोनों देशों का मैच अक्सर यादगार होता है. ये मेगा इवेंट एक स्पेशल इवेंट होता है जिसका फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे होते हैं. साल 2003 का मुकाबला भी कुछ ऐसा ही था जब भारत 274 रनों के टारगेट को चेस कर रहा था. इस दौरान सचिन ने बेहतरीन 98 रनों की पारी खेली थी. ये हार आज भी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अक्तर के मन में बसी हुई है . शोएब को लगता है कि उनके पास ऐसे गेंदबाज थे जो इस मैच को जीता सकते थे. हालांकि अब शोएब ने एक वीडियो में ये खुलासा किया है कि उनके खराब फिटनेस की वजह से उनकी टीम ये मैच हार गई थी. उनका कहना है कि अगर टीम 30-40 रन और बना देती तो शायद पाकिस्तान वो मैच जीत जाता. बाएं घुटने में लेने पड़े थे 4 से 5 इंजेक्शन शोएब अख्तर ने कहा कि मैच से एक रात पहले वो अपने घुटने की परेशानी से जूझ रहे थे और उन्हें मैदान पर खेलने के लिए घुटने में 4-5 इंजेक्शन लेने पड़े थे. इंजेक्शन की वजह से उनके घुटने में पानी भर गया था जिसे बार बार ड्रेन कर निकाला जा रहा था. इंजेक्शन की वजह से मेरा पांव सुन्न हो गया था जिससे मुझे कुछ पता भी नहीं चल पा रहा था. शोएब ने कहा कि इसकी वजह से वो ठीक से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे तो वहीं उन्हें अपने पांव में सबकुछ सुन्न लग रहा था. इसके कारण सचिन ने मुझे छक्का भी मारा. अंत में वकार यूनिस ने मुझे गेंदबाजी से हटा दिया. उन्होंने आगे कहा कि अंत में मुझे हटाने के बाद कप्तान ही मुझे गेंदबाजी पर लाए जिसके बाद मैंने सचिन को 99 रनों पर आउट कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए ये कुछ खास अनुभव नहीं था क्योंकि साल 1999 और 2003 में हम भारत को जरूर हरा देते.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL


















