INDvsSL: टीम इंडिया और इतिहास के बीच 'बारिश की बाधा'

Photo: BCCIनई दिल्ली: टेस्ट और वनडे में विजयी रथ पर सवार टीम इंडिया के लिए टी20 में जित का सिलसिला बरकरार रखना मुश्किल साबित हो सकता है. लेकिन इसके पीछे की असल वजह मैदान पर प्रदर्शन नहीं बारिश है. जी हां, कोलंबो में बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से भरत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला इकलौता टी20 मैच खतरे में है.
बारिश की बाधा की वजह से बीते दिन दोनों टीमों का प्रेक्टिस सेशन भी पूरी तरह से इसकी भेंट चढ़ गया. साथ ही बुधवार को भी दिन से ही हलकी बारिश जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और बरसने के पूरे आसार हैं.
अगर आज बारिश भारतीय टीम की राह का रोढ़ा नहीं बनती और टीम इंडिया जीत जाती है. तो इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया एक दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में एक साथ क्लीन स्वीप करेगी.
आखिरी वनडे मुकाबले में भी मैच से पहले जमकर बारिश बरसी लेकिन मैच के दौरान बारिश नहीं हुई और मैच को आसानी से पूरा कर लिया गया.
टेस्ट और वनडे सीरीज में मिली हार के बाद श्रीलंका ने अपनी टीम में छह बदलाव किए गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट ने वनडे सीरीज से पनहले 15 अगस्त को टी20 टीम घोषित की थी लेकिन वनडे सीरीज में 5-0 के क्लीनस्वीप के बाद बोर्ड ने मैच से दो दिन पहले नई टीम चुनी जिसमें पुरानी टीम के सिर्फ आठ खिलाड़ियों को जगह दी गई है.
कप्तान उपुल थरंगा, मिलिंदा श्रीवर्धने, तिषारा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, लसिथ मलिंगा, निरोशन डिकवेला, वानिंदु हसारंगा और अकिला धनंजय वे आठ खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में बरकरार रखा गया है जबकि सात नये खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा गया है.
लेग स्पिनर जैफ्रे वांडरसे ओर तेज गेंदबाज दासुन शनाका को टीम के साथ जोड़ा गया है. पीठ के दर्द से उबरने वाले तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और इसुरु उदाना को भी टीम में जगह मिली है जबकि दुष्मंता चमीरा और विश्व फर्नांडो को बाहर कर दिया गया है.
कुसाल मेंडिस को भी आराम दिया गया है. तीसरे वनडे से पूर्व चोटिल हुए चामरा कपुगेदारा को भी टी20 टीम में जगह नहीं मिली है.
हालांकि टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है. वनडे में खेली भारतीय टीम ही टी20 में भी मौजूद रहेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















