SRH की मालकिन काव्या मारन की होने जा रही है शादी? म्यूजिशियन अनिरुद्ध रविचंद्रन ने तोड़ी चुप्पी
Kavya Maran - Anirudh Ravichander : सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है.

Kavya Maran Marriage: सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि काव्या जल्द ही शादी करने जा रही हैं. उनके होने वाले पति अनिरुद्ध रविचंदर हैं, जो फेमस म्यूजिक कंपोजर हैं. अब इस पर किसी और की नहीं बल्कि खुद अनिरुद्ध की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इसकी सच्चाई सबको बता दी है.
काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक की बेटी हैं, जो आईपीएल के ऑक्शन से लेकर टीम के हर मैच में नजर आती हैं. 2024 की रनर-अप हैदराबाद इस बार लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. काव्या की बात करें तो इंस्टाग्राम या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है. वह सिर्फ आईपीएल मैचों के दौरान ही नजर आती हैं.
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि दोनों को एक डिनर डेट पर देखा गया. कहा गया कि पिछले 1 साल से काव्या और अनिरुद्ध डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी करने जा रहे हैं.
Rumors:
— Movie_Reviews (@MovieReview_Hub) June 14, 2025
Tamil Playback singer and composer #AnirudhRavichander is set to marry to #KavyaMaran, owner of Sunrisers Hydrabad 🔥💥
As per sources, duo are in relationship since 2014 pic.twitter.com/yhgnfQGKo1
अनिरुद्ध ने तोड़ी चुप्पी
म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है और इसे सिर्फ अफवाह बताया है. उन्होंने लिखा, "शादी आह? Lol... चिल आउट. और प्लीज इन अफवाओं को फैलाना बंद करो."
Marriage ah? lol .. Chill out guys 😃 pls stop spreading rumours 🙏🏻
— Anirudh Ravichander (@anirudhofficial) June 14, 2025
कौन हैं अनिरुद्ध रविचंदर
अनिरुद्ध साउथ के एक मशहूर म्यूजिक कंपोजर हैं. उनके पिता अभिनेता रवि राघवेंद्र और माता क्लासिकल डांसर लक्ष्मी है. सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता अनिरुद्ध की मौसी हैं. उन्होंने 'जवान' मूवी के साथ बॉलीवुड में एंट्री की, इससे पहले उन्होंने 'कोलावेरी डी' से प्रसिद्धि पाई थी.
काव्या मारन भी किसी स्टार से कम नहीं हैं, वह आईपीएल मैचों के दौरान लगातार सुर्ख़ियों में रहती हैं. उनके रिएक्शन के वीडियो या फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. काव्या सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















