IPL 2023: हैदराबाद-राजस्थान के बीच चल रहे मुकाबले से कई खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका, देखें लिस्ट
SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में इन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. इस लिस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक भी शामिल हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट.

SRH vs RR, IPL 2023: आईपीएल 2023 का चौथा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमों में कई खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. इस लिस्ट में राजस्थान के दो खिलाड़ी, हैदराबाद के चार खिलाड़ी मौजूद हैं.
इन खिलाड़ियों ने दोनों टीमों के लिए किया डेब्यू
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक, भारतीय बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल, न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स और इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद अपना डेब्यू कर रहे हैं. हैरी ब्रूक को हैदराबाद ने 2022 में हुए मिनी ऑक्शन में 13.25 करोड़ की कीमत देकर टीम का हिस्सा बनाया था.
वहीं, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की ओर से इस मैच के ज़रिए टीम में वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ जेसन होल्डर और भारतीय मूल के फास्ट बॉलर केएम आसिफ अपना डेब्यू कर रहे हैं. केरला से खेलने वाले केएम आसिफ इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खेलते थे. अब राजस्थान के लिए उन्होंने डेब्यू किया है.
हैदराबाद बनाम राजस्थान मैच में ज़रिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
हैरी ब्रूक- सनराइजर्स हैदराबाद.
मयंक अग्रवाल- सनराइजर्स हैदराबाद.
ग्लेन फिलिप्स- सनराइजर्स हैदराबाद.
आदिल रशीद- सनराइजर्स हैदराबाद.
जेसन होल्डर- राजस्थान रॉयल्स.
केएम आसिफ- राजस्थान रॉयल्स.
मैच में ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), उमरान मलिक, आदिल रशीद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, फजहलक फारुकी.
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पद्दिकल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.
ये भी पढे़ं...
IPL 2023: क्या इस सीजन बॉलिंग नहीं कर पाएंगे बेन स्टोक्स? जानें CSK कोच ने क्या दिया जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















