WATCH IPL 2019 RCB vs CSK: पार्थिव, एबी या मोईन नहीं बल्कि विराट ने की इस खिलाड़ी की तारीफ
मैच में पार्थिव, मोईन, एबी जैसे कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन विराट ने हाल ही में आरसीबी के साथ जुड़े तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन की जमकर तारीफ की

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 84) की तूफानी पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा.
चेन्नई को 2018 के बाद से पहली बार लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया और फिर चेन्नई को आठ विकेट पर 160 रन पर रोक दिया.
वैसे तो इस मुकाबले में आरसीबी के लिए पार्थिव पटेल, मोईन अली, एबी डीविलियर्स जैसे कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन विराट कोहली ने मैच के बाद हाल ही में आरसीबी के साथ जुड़े तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके टीम में होने से वो बहुत खुश हैं.
एबी डीविलियर्स ने मैच के बाद कहा, ''मैच के अंदर हमारे और सीएसके ते बीच असली फर्क पहले छह ओवर का रहा. जहां पर डेल स्टेन ने लाजवाब गेंदबाज़ी की और मैच का रुख पलट कर रख दिया.''
विराट ने स्टेन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ''मैं इस आदमी को थैंक्स कहना चाहूंगा जो आरसीबी की टीम ने 9 साल बाद लौटा और अपने पहले दोनों मैचों में ही फर्क पैदा कर दिया.''
इतना ही नहीं आईपीएल की वेबसाइट ने भी मैच के बाद का एक वीडियो शेयर किया जिसमें विराट कोहली और स्टेन साथ में मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.Cap'n @imVkohli and @DaleSteyn62 Gun have a few words to say after the match last night! Good Morning! 😄😄 #playBold pic.twitter.com/mhBGHnXZ6u
— Royal Challengers (@RCBTweets) April 22, 2019
इस वीडियो में विराट, स्टेन के साथ की अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर दिख रहे हैं और टेन ईयर चैलेंज लेते हुए अपनी हाल की एक तस्वीर भी दिखाते नज़र आ रहे हैं.
इस वीडियो में विराट कह रहे हैं कि डेल स्टेन बिल्कुल पहले जैसे ही दिख रहे हैं. लेकिन एक दूसरा शख्स मनुष्य नहीं लग रहा. वहीं स्टेन ने भी कहा कि विराट कोहली अपने अंदर बिल्कुल अविश्वसनीय बदलाव लेकर आए हैं.
देखें वीडियो:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















