कोहली और गेल से निपटना जंग के मैदान पर जाने की तरह: बालाजी


कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने आज कहा कि विराट कोहली और क्रिस गेल की तूफानी जोड़ी का सामना करना ‘जंग के मैदान’ पर जाने से कम नहीं है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ कल होने वाले मैच से पहले बालाजी ने कहा, ‘‘इसे लेकर रणनीति बनाना मुश्किल है. यह सैनिकों के जंग के मैदान में जाने की तरह है. आपने भले ही खूब रणनीति बनाई हो लेकिन महत्वपूर्ण यह होता है कि आप किस चीज के नियंत्रित कर सकते हैं.’’
गत उप विजेता आरसीबी ने गुजरात लायंस के खिलाफ पिछले मैच में दो विकेट पर 213 रन बनाए थे जो सत्र का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.
कोहली और गेल ने इस मैच में 122 रन की पारी खेली थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शुक्रवार को ही गुजरात लायंस के हाथों 4 विकेट से हारी है. जबकि आरसीबी की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात लायंस को हराया था.
केकेआर की टीम इस सीज़न अब तक 4 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है जबकि आरसीबी की टीम 2 जीत के साथ छठे मुकाबले पर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















